1 / 7

पुरुष कॉन्डोम के फायदे और नुकसान | Benefits and side effects of male condom

Male condom benefits & side effects

zealthy
Download Presentation

पुरुष कॉन्डोम के फायदे और नुकसान | Benefits and side effects of male condom

An Image/Link below is provided (as is) to download presentation Download Policy: Content on the Website is provided to you AS IS for your information and personal use and may not be sold / licensed / shared on other websites without getting consent from its author. Content is provided to you AS IS for your information and personal use only. Download presentation by click this link. While downloading, if for some reason you are not able to download a presentation, the publisher may have deleted the file from their server. During download, if you can't get a presentation, the file might be deleted by the publisher.

E N D

Presentation Transcript


  1. पुरूषकॉन्डोमके फायदेऔरनुकसान Benefits and side effects of male condom समाज में हमेशा से सेक्स को न केवल आनंद प्राप्ति का साधन माना जाता है बप्तकक परिवाि आगे बढ़ाने का वैधाप्तनक तिीका भी है। लेप्तकन कुछ युगल सेक्स किते समय उन सुिक्षा के उपायों को अपनाना पसंद किते हैं प्तजनसे केवल आनंद की प्राप्ति हो औि गभभ ठहिने का भय न िहे। इसके प्तलए अपनाए जाने प्तनिोध के उपाय में मेल कंडोमका सबसे अप्तधक प्तकया जाता है। इस लेख में पुरूष कॉन्डोम के फायदे औि साइड इफेक्ट के बािे में बताया गया है।

  2. 1.पुरूष कॉन्डोम क्या होता है? What is male condom ? संभोग किते समय अपनाए जाने वाले प्तवप्तभन्न प्रकाि के गभभप्तनिोधकों (Contraceptive) के रृप में पुरूष कॉन्डोम (male condoms) सबसे अप्तधक प्रचप्तलत औि सिल उपाय माना जाता है। यह एक प्रकाि का छोटा पाउच जैसी िबड़ की थैली होती है प्तजसे पुरूष सेक्स से पहले अपने प्तलंग (Penis) पि चढ़ा लेते हैं। यह थैली बहुत पतले िबड़ या प्लाप्तटटक की बनी होती है। इसको प्तलंग पि चढ़ा लेने के बाद सेक्स में पुरूष के प्तलंग से प्तनकालने वाला वीयभ (Sperm) इस थैली नुमा कॉन्डोम में इकठ्ठा हो जाता है। इस प्रकाि सेक्स के समय पुरूष का टपमभ योप्तन (Vagina) के िाटते मप्तहला के शिीि में प्रवेश नहीं कि पाता है। इससे एक तो मप्तहला गभभधािण नहीं कि सकती औि दूसिे पुरूष के माध्यम सेयौन संचाररत रोग (Sexually Transmitted Diseases)से भी बच सकती है।

  3. 2.मेल कंडोम के फायदे Advantages of male condoms अप्तधकति पुरूष जो गभभ ठहिने के डि से बचना चाहते हैं वो कॉन्डोम के इटतेमाल को प्राथप्तमकता देते हैं। इसके अलावा कॉन्डोम के प्तनम्न फ़ायदों को भी देखते हैं:- यौन संचाररत रोगों से बचाव -Prevention from STD कॉन्डोम के प्रयोग किने से मप्तहला व पुरूष दोनों ही सेक्स प्रप्तिया में होने वाले यौन संचारित िोगों के संपकभ में आने से बच जाते हैं। प्तकसी भी अन्य गभभप्तनिोधक की तुलना मेंपुरूष कॉन्डोम एसटीडीके बढ़ने से रोकने में सबसे अधिक प्रभावी सािनमाना जाता है। कम कीमत में सरलता से धमलना संभव -Easily available at low price आमतौि पि पुरूष प्तनिोध प्तकसी भी केप्तमटट की दुकान से बहुत कम कीमतमें प्तलया जा सकता है। भाित व अन्य प्तवकासशील देशों में यह ग्रामीण जनता को सिकािों द्वािा भी आसानी से उपलब्ध किवाया जाता है। कहीं-कहीं जैसे सामुदाप्तयक केंद्र (Community Centres) व प्राथप्तमक टवाटकय केंद्र (Primary Health Centres) पि तो यह मुफ्त ही प्तमल सकता है।

  4. • सेक्स के आनंद में बािा नहीं -No interference with enjoyment of sex आधुप्तनक समय में उपभोक्ता की मांग औि पसंद को ध्यान में िखते हुए आजकलमेल कॉन्डोम धवधभन्न प्रकार के स्वादऔि आकृप्तत के प्तमल िहे हैं। इनके कािण पुरूष व स्त्री दोनों को ही कॉन्डोम के इटतेमाल के कािण सेक्स के आनंद में बाधा नहीं आती है। • सुरधित गभभधनरोिक धवधि-Safest contraceptive method सामान्य रृप से कोई भी व्यप्तक्त जो कॉन्डोम का इटतेमाल क्यों प्तकया जा सकता है के बािे में सोचता होगा, उसे नहीं पता प्तक यह गभभ प्तनिोधक उपायों में सबसे अप्तधक सफल उपाय प्तसद्ध होता है। हालांप्तक कोई भी गभभप्तनिोधक उपाय शत प्रप्ततशत सुिप्तक्षत औि उपयोगी नहीं माना जा सकता है प्तफि भी इस एक बैकअप प्लान के तौि पि इटतेमाल प्तकया जा सकता है। • सामान्य रृप से कोई दुष्प्प्रभाव नहीं -There is no major harm सामान्य रृप से कॉन्डोम का कोई दुष्प्प्रभाव नहीं देखे जाते हैं। लेप्तकन कुछ आदप्तमयों को लेटेक्स (Latex) प्तजससे कॉन्डोम बनता है, उससे एलजी हो सकती है।

  5. 3.क्या पुरूष कंडोम के साइड इफेक्ट भी होते हैं? Side effects of male condoms ? कंडोम के इटतेमाल के जहां फायदे हैं वहीं इसके कुछ साइड इफेक्ट्सभी है- योधन में ददभ और खुजली -Pain and itching in vagina कुछ पुरूषों का यह अनुभव िहा है प्तक यप्तद वे हफ्ते में दो बाि से अप्तधकबाि कंडोम का इटतेमाल किते हैं तबमधहला की योधन (Vagina)में पिेशानी हो सकती है। यह पिेशानी योप्तन के अंदि की पित औि हाइमन (Hymen) की संवेदनशीलता औि प्राकृप्ततक प्तचकनाईया को कम कि देती है या खत्म कि देती है। इससेयोधन में सूखापनआ जाता है औि उनकी योप्तन में ददभ सहने की शप्तक्त प्तबककुल समाि हो जाती है। इस प्तटथप्तत में जबमेल कंडोम का प्रयोग किते हैं तब मप्तहला की योप्तन में ददभ, खुलजी औि जलन होने की संभावना हो जाती है। सधवभक्स में घाव -Lesions in cervix कुछ आदप्तमयों के द्वािा पुरूष कंडोम का प्रयोग अप्तधक किने से, सेक्सकिने पि मप्तहलाओं की सप्तवभक्स (Cervix) में कटने औि प्तछलने की पिेशानी हो सकती है। इसके कािण योप्तन में सूजन भी हो सकती है। अगि इस हालत में मप्तहला के साथ सेक्स प्तकया जाये तब कंडोम के कािण जो पहले चोट लगी है उसमें प्तफि से घाव हो सकते हैं। कभी-कभी तो इन जख्मों से िक्त भी प्तनकल सकता है।

  6. इससे मप्तहला के प्राइवेट पाट्भस में इन्फेक्शन होने का भी डि होता है। यह इन्फेक्शन कैंसि का रृप भी ले सकता है। लेटेक्स एलजी -Latex allergy मूल रृप से पुरूष कंडोम लेटेक्स (िबड़) से ही बनाए जाते हैं। कुछ लोगों को इस लेटेक्स से एलजी हो सकती है। इसके कािण जब भी इसे पहनते हैं, उनके प्राइवेट पाट्भस में जलन औि खुजली जैसी पिेशानी हो सकती है। हालांप्तक अब इस पिेशानी को दूि किने के प्तलए नॉन-लेटेक्स (non-latex) कंडोम भी बाज़ाि में आ गए हैं, लेप्तकन इनकी बनावट के प्तलए बहुत ही पतले िबड़ का इटतेमाल प्तकया जाता है, प्तजसके कािण यह जकदी खिाब हो सकते हैं। योधन के स्वास््य को हाधन -Loss of vaginal health मप्तहला की योप्तन में नैचुिल तिीके से हामोनल परिवतभन से प्तचकनाहट बनी िहती है। लेप्तकन पुरूष द्वािा कंडोम पहनकि सेक्स किने से यह प्तचकनाहट खत्म होसकती है। इससे योप्तन की इमम्युप्तनटी (Immunity) के कमजोि होने का खतिा िहता है। सेक्स के आनंद में कमी -Loss of sex pleasure जेन्ट्स कंडोम को पूिी तिह से सुिप्तक्षत उपाय नहीं माना जा सकता है। इसी कािण मप्तहला या पुरूष द्वािा गभभ ठहिने की आशंका के कािण सेक्स में पूिा आनंद नहीं आ सकता है। इसी प्रकाि यौन टवाटकय के संभावी खतिे भी सेक्स के एकसाइटमेंट को कम कि सकते हैं।

  7. 4.धनष्प्कषभ Conclusion सुरधित सेक्स सम्बन्िों के प्तलए पुरूष कॉन्डोम को सबसे अप्तधक प्रभावशाली उपाय माना जाता है। इसके प्रयोग से अनचाहे गभभ औि यौन संचारित िोगों के होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। लेप्तकन कॉन्डोम से होने वाले साइड इफेक्ट के रृप में मप्तहला की योप्तन में घाव औि ददभ की प्तशकायत हो सकती है। इस कािण कुछ मप्तहलाएं पुरूषों के द्वािा कॉन्डोम के प्रयोग को पूिे मन से टवीकाि नहीं कि सकती हैं।

More Related