1 / 11

पश्चिम चंपारण मे अभिसरन (convergence) के उदाहरण

पश्चिम चंपारण मे अभिसरन (convergence) के उदाहरण. उप विकास आयुक्त, पश्चिम क्म्पारण. अभिसरन उदहारण -1 (मत्स्य पालन हेतु पोखरा जिर्णोद्धार. मत्स्य पालन समिति द्वारा सार्वजनिक पोखरा जीर्णोद्धार MIS Code – 0512014008/WC/23360 , ग्राम पंचायत – सिसवा सरैया

nibaw
Download Presentation

पश्चिम चंपारण मे अभिसरन (convergence) के उदाहरण

An Image/Link below is provided (as is) to download presentation Download Policy: Content on the Website is provided to you AS IS for your information and personal use and may not be sold / licensed / shared on other websites without getting consent from its author. Content is provided to you AS IS for your information and personal use only. Download presentation by click this link. While downloading, if for some reason you are not able to download a presentation, the publisher may have deleted the file from their server. During download, if you can't get a presentation, the file might be deleted by the publisher.

E N D

Presentation Transcript


  1. पश्चिम चंपारण मे अभिसरन (convergence) के उदाहरण उप विकास आयुक्त, पश्चिम क्म्पारण

  2. अभिसरन उदहारण -1 (मत्स्य पालन हेतु पोखरा जिर्णोद्धार मत्स्य पालन समिति द्वारा सार्वजनिक पोखरा जीर्णोद्धार • MIS Code – 0512014008/WC/23360, ग्राम पंचायत – सिसवा सरैया • सहयोगी - मत्स्य पालन समिति, बैरिया प्रखंड और मत्स्य पालन विभाग • विवरण – मत्स्य पालन विभाग ने प्राक्कलन बनाया, समिति की देख – रेख मे जाब कार्ड धारियों द्वारा पोखरा जीर्णोद्धार का काम किया गया, अब समिति के सदस्य उस तालाब में मत्स्य पालन कर रहे है • खासियत (USP) - • यह पोखरा समिति की आजीविका से जुडा हुआ था – और इसलिए उन्होंने पूरे रूचि के साथ काम किया / काम की निगरानी की • प्राक्कलन मत्स्य पालन के अनुभवी इंजिनियर द्वारा बनाया गया एवं तकनिकी पर्यवेक्षण भी उनके द्वारा किया गया जिससे काम की गुणवत्ता भी अच्छी हुई • फोटो से यह प्रमाणित होता है की पिछले 4-5 साल में कोई मत्स्य पालन नहीं हो पा रहा था, और अब यह सदा बहार हो जाएगा

  3. कार्य के पूर्व में पोखरे की स्थिति

  4. चल रहा काम

  5. दस दिनों में प्रगति

  6. प्रभाव • इसकी सफलता देख, पूरे जिले के सभी सार्वजनिक पोखरा का जीर्णोधार करने के लिए सभी प्रखंड मत्स्य पालन समिति रूची दिखा रहे हैं • ज्यादा जानकारी के लिए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्री मनीष कुमार को फ़ोन किया जा सकता है - 88043 10222

  7. अभिसरण उदहारण 2 (शौचालय निर्माण) ग्राम स्वास्थय स्वच्छता एवं पोषण समिति (VHSNC), ग्राम पंचायत लखोरा, प्रखंड चनपटिया के सहयोग से • अभिसरण के पहले NBA द्वारा Rs. 4600 दिया जाता था जिससे सिर्फ सिंगल पिट शौचालय का निर्माण हो पाता था • June 2013 में माननीय मंत्री श्री जयराम रमेश के द्वारा लखोरा पंचायत के भ्रमण क्रम में डबल पिट के शौचालय निर्माण का निदेश दिया गया • ग्राम पंचायत ने ग्राम सभा द्वारा MGNREGA – NBAके अभिसरण से डबल पिट शौचालय बनाने के निर्णय लिया • अभी तक सम्पूर्ण पंचायत में 2100 परिवारों मै से 1950 परिवारों में शौचालय निर्माण कर लिया है • इस माह में सभी 2100 परिवार पक्का शौचालय बन जायेगा

  8. समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता विधि (CLTS) द्वारा व्यवहार परिवर्तन

  9. माननीय मंत्री द्वारा भ्रमण

  10. अभिसरण उदहारण - 3 प्रशिक्षण द्वारा ATMA द्वारा MGNREGA नीजी तालाबों में प्रत्यक्षण एवं प्रशिक्षण • विवरण – • जिला हैचरी से MGNREGA से निर्मित नीजी तालाबों को अंगुलिका दिया जाएगा • ATMA का प्रत्यक्षण मद से funding होगा • ATMA की तरफ से सभी लाभार्थियों को मत्स्य पालन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा • जिला पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक (MGNREGA) पश्चिम चंपारण जो ATMA के अध्यक्ष भी होते है – उन्होंने बैठक में निर्णय लिया की ATMA में प्रत्यक्षण हेतु उपलब्ध निधि से MGNREGA के माध्यम से निर्मित निजी तालाबो को अंगुलिका दिया जाएगा और सभी लाभान्वितो को मत्स्य पालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा

  11. अभिसरण उदहारण -4 (निजी भूमि पर फलदार वृक्षारोपण) • विवरण – • कृषि विभाग के SMS से तकनिकी सहायता • कृषि विभाग के Subject Matter Speccialists के द्वारा गोनाहा और बैरिया प्रखंड के कुछ पंचायतो में 150 – 200 MGNREGA जॉब कार्ड धारी को उनके खेत में फलदार पौधे लगाने में hand holding और तकनिकी सहायता दी

More Related