90 likes | 101 Views
https://www.edocr.com/v/o5zgaey8/winxaahchakk20/7
E N D
पंजाब में 7 नए मामले, 300 से पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को पटियाला जिले में 6 और पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पटियाला जिलें में कुल मरीजों की संख्या 61 तक पहुंच गई है इसमें पटियाला शहर के 19 एवं राजपुरा शहर के 42 मामले हैं। अब तक जिले में 464 लोगों के सैंपल लिए हैं, जिसमें 61 पॉजिटिव और 403 नेगेटिव आए हैं।
पूरे पंजाब में कोराना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 पर गया है। शनिवार दोपहर दोपहर तक राज्य में मरीजों की संख्या 305 हो गई है। शनिवार को नवांशहर में भी नया मामला सामने आया है। पंजाब में कोरोना वायरस से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। लगभग 70 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जालंधर, मोहाली, पटियाला और पठानकोट में मरीजों की संख्या ज्यादा है।
जालंधर में अब तक कोरोना वायरस के 63 मामले, मोहाली में भी 63, पटियाला में 61, पठानकोट में 24, नवांशहर में 20, लुधियाना में 16, अमृतसर में 14, मानसा में 13, होशियारपुर में 7, मोगा में 4, फरीदकोट में 3, रूपनगर में 3, संगरूर में 3, कपूरथला में 3, बरनाला में 2, फतेहगढ़ में 2, गुरदासपुर में 2,मुक्तसर में 1 और फिरोजपुर में एक मामला सामने आया है।
घर बैठे मिलेगा उपचार पंजाब में बीमार लोगों काे अब घर बैठे ही उपचार मिलेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ई-संजीवनी एप तैयार किया गया है।
ई-संजीवनी एप पर ओपीडी का शनिवार काे शुभारंभ कर दिया गया है। पंजाब में इसकी इसकी शुरुआत फरीदकोट से की गई।
300 से पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
पहले दिन पंजाब के 6 जिलों के 33 मरीजों को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से देखा गया। मरीजों की जांच के बाद ई पर्ची पर ही दवा लिखी गई व परामर्श दिया गया।
https://www.aahchakk.com/know-about-the-new-update-of-coronavirus-patient-in-punjab/https://www.aahchakk.com/know-about-the-new-update-of-coronavirus-patient-in-punjab/