70 likes | 79 Views
https://www.hindi.bloggistan.com/pradhan-mantri-aadhar-card-loan-yojana/
E N D
Website link - https://www.hindi.bloggistan.com/pradhan-mantri-aadhar-card-loan-yojana/ प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना
प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना • इस योजना के अंतर्गत् सभी व्यापारिओं को कम से कम ब्याज़ दर में आधार कार्ड के ज़रिये 1 लाख तक का लोन दिया जाता हैं वह भी बिना किसी गारंटर के ताकि वह अपना नया बिज़नस शुरू कर सकें या फिर अपने चल रहे बिज़नस को और आगे बड़ा सकें.
इस योजना के तहत लोन कौन-कौन ले सकता हैं? • सबसे पहला नियम हैं की सभी आवेदकों को मूल रूप से भारतीय नागरिक होना अनिवार्य हैं. • आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं. वरना लोन नहीं दिया जाएगा, • जो भी व्यक्ति लोन ले रहा हैं उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिएं तभी वह इस लोन के लिए आवेदन भर सकता हैं. • आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास खुद का mobile number और साथ में e-mail id होना भी ज़रूरी हैं . • आपने किसी और बैंक या कंपनी से लोन नहीं लिया हो. अगर आपने इससे पहले किसी और बैंक या कंपनी से लोन लिया हुआ हैं तो उसको पहले चुकाना होगा. • आपका खुद का बैंक account होना चाहिएं जिसके आपको लाभ की राशि प्राप्त होगी. • इसके साथ ही आवेदकों के पास pan card होना भी ज़रूरी हैं वरना आपको लोन नहीं दिया जाएगा.
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कौनसे दस्तावेज ज़रूरी हैं? • इसके अलावा अपने हस्ताक्षर को verify करवाने के लिए pan card, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस इत्त्यादी को भी जमा करवाना अनिवार्य हैं. • इसके साथ हर आवेदक को अपनी income का proof भी देना होगा. • आपको अपने बिज़नस का address proof भी देना होगा. • साथ ही आपको 6 से 12 महीने की बैंक स्टेटमेंट भी जमा करवानी होगी. • इसके साथ आवेदक का आधार कार्ड भी अनिवार्य हैं. • आपको अपनी कलर पासपोर्ट size photos जमा करवानी होगी. • Address proof के लिए आप बिजली का बिल, पानी का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर ID कार्ड, बैंक की पासबुक या फिर घर के कागजों की कॉपी जिसमे आप का address लिखा हुआ हो.
इस योजना के अंतर्गत् कितने प्रकार के लोन मिलते हैं? • इस योजना के अंतर्गत् आवेदकों को तीन प्रकार के लोन दिए जाते हैं जो की इस प्रकार हैं: • शिशु • किशोर • तरुण • शिशु योजना के अंतर्गत सभी आवेदकों को 10000 से ले कर 50000rsतक का लों दिया जाएगा. इस लोन का इस्तेमाल सभी व्यापारी अपने बिज़नस को बढाने या फिर अपने नए बिज़नस की शुरुवात के लिए कर सकतें हैं. • किशोर योजना के तहत 50000 से लेकर 5 लाख तक का लोन आवेदकों को प्रदान किया जाता हैं.
आधार कार्ड से लोन कैसे ले सकतें हैं? • सबसे उस बैंक या संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो आपकों इस योजना के अंतर्गत् आधार कार्ड पर लोन प्रदान करती हैं. • इसके बार आपकों वहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के लिए एक फॉर्म मिलेगा. जिसमे आपसे आपके बारे में कुछ जानकरी पूछी जाएगी उसे भरना होगा. • जैसे की आपका नाम, पता, आपका बिज़नस जिसके लिए आप लोन apply कर रहें हैं, आपका मोबाइल नंबर , आप के नजदीक जो भी ब्रांच हो उस बैंक की उस ब्रांच का एरिया और ब्रांच का कोड इत्त्यादी. • जब आप सारी जानकारी भर देंगे तो उस जानकरी को एक बार जाँच ले और फिर अप्लाई बटन पर क्लिक कर दें. • इसके बार आपकों बैंक की तरफ से एक मेसेज प्राप्त होगा जो की आपकी एप्लीकेशन से जुड़ी हुई जानकरी हेतु होगा |