1 / 8

ब्यूटी इंडस्ट्री में बेहतरीन करियर ऑप्शन

u092cu094du092fu0942u091fu0940, u092fu0939 u090fu0915 u0910u0938u093e u0936u092cu094du0926 u0939u0948 u091cu093fu0938u0938u0947 u0906u091c u0915u0940 u0926u0941u0928u093fu092fu093e u092eu0947u0902 u0936u093eu092fu0926 u0939u0940 u0915u094bu0908 u0905u0928u091cu093eu0928 u0939u094bu0917u093eu0964 u0916u0942u092cu0938u0942u0930u0924u0940 u0924u094b u0915u0939u093e u091cu093eu0924u093e u0939u0948 u0915u093f u092fu0939 u0908u0936u094du0935u0930 u0915u0940 u0926u0947u0928 u0939u094bu0924u0940 u0939u0948 u0932u0947u0915u093fu0928 u0906u091cu0915u0932 u0924u094b u092fu0939 u0907u0902u0938u093eu0928 u0915u0940 u092cu0928u093eu0908 u091au0940u091c u092du0940 u0939u094b u0917u0908 u0939u0948u0964 u0906u091c u0915u0947 u0938u092eu092f u0938u0947 u0936u093eu092fu0926 u0939u0940 u0915u094bu0908 u0910u0938u093e u0939u094bu0917u093e u091cu093fu0938u0947 u0916u0942u092cu0938u0942u0930u0924 u0926u093fu0916u0928u093e u092au0938u0902u0926 u0928u0939u0940u0902 u0939u094bu0917u093e u0914u0930 u092fu0939u0940 u0915u093eu0930u0923 u0939u0948 u0915u093f u0906u091c u0915u0932 u0932u094bu0917 u0905u092au0928u0940 u0916u0942u092cu0938u0942u0930u0924u0940 u0914u0930 u0935u0947u0932u0928u0947u0938 u0915u094b u092cu095du093eu0928u0947 u0915u0947 u0928u093fu092fu092eu093fu0924 u0905u0902u0924u0930u093eu0932 u092au0930 u0938u0948u0932u0942u0928, u0938u094du092au093e u0914u0930 u092au093eu0930u094du0932u0930 u091cu093eu0928u093e u0928u0939u0940u0902 u092du0942u0932u0924u0947 u0939u0948u0902u0964

Download Presentation

ब्यूटी इंडस्ट्री में बेहतरीन करियर ऑप्शन

An Image/Link below is provided (as is) to download presentation Download Policy: Content on the Website is provided to you AS IS for your information and personal use and may not be sold / licensed / shared on other websites without getting consent from its author. Content is provided to you AS IS for your information and personal use only. Download presentation by click this link. While downloading, if for some reason you are not able to download a presentation, the publisher may have deleted the file from their server. During download, if you can't get a presentation, the file might be deleted by the publisher.

E N D

Presentation Transcript


  1. ब्यूटी इंडस्ट्री में बेहतरीन करियर ऑप्शन

  2. POST HIGHLIGHT... ब्यूटी, यह एक ऐसा शब्द है जिससे आज की दुनिया में शायद ही कोई अनजान होगा। खूबसूरती तो कहा जाता है कि यह ईश्वर की देन होती है लेकिन आजकल तो यह इंसान की बनाई चीज भी हो गई है। आज के समय से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे खूबसूरत दिखना पसंद नहीं होगा और यही कारण है कि आज कल लोग अपनी खूबसूरती और वेलनेस को बढ़ाने के नियमित अंतराल पर सैलून, स्पा और पार्लर जाना नहीं भूलते हैं। स्पा और सैलून में जाकर ब्यूटी का ध्यान रखना और योग की मदद से वेलनेस का ध्यान देना अब बहुत आम हो गया है। लोगों की खूबसूरत दिखने और फिट रहने की इस चाहत के कारण आज भारत में ब्यूटी और वेलनेस सेक्टर beauty and wellness sectorबहुत ही तेज़ी से विकास कर रहा है।  अगर दुनिया की बात करें तो आज भारत का ब्यूटी और वेलनेस सेक्टर दुनिया में 10वें स्थान पर है। जितनी तेज़ी से यह सेक्टर विकास कर रहा है उतनी ही तेज़ी से इस क्षेत्र में जॉब के अनेक अवसर भी बढ़ रहे हैं। ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने की बात आती है तो हमारे मन में अक्सर मेकअप आर्टिस्ट makeup artist और हेयर स्टाइलिस्ट hair stylist का ख्याल आता है लेकिन सच तो यह है कि ये एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है।  ब्यूटी इंडस्ट्री में बेहतरीन करियर ऑप्शन Best career option in beauty industry है और आप अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से इस इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकते हैं।

  3. CONTINUE READING... अपनी हॉबी hobby को अपना करियरcareerबनाना आज-कल काफी चलन में हैं क्योंकि ऐसा करने से आप काम करते वक्त खुश रहते हैं और हमेशा काम आपके इंट्रेस्ट interestका ही होता है। ब्यूटी, यह एक ऐसा शब्द है जिससे आज की दुनिया में शायद ही कोई अनजान होगा। खूबसूरती तो कहा जाता है कि यह ईश्वर की देन होती है लेकिन आजकल तो यह इंसान की बनाई चीज भी हो गई है। आज के समय से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे खूबसूरत दिखना पसंद नहीं होगा और यही कारण है कि आज कल लोग अपनी खूबसूरती और वेलनेस को बढ़ाने के नियमित अंतराल पर सैलून, स्पा और पार्लर जाना नहीं भूलते हैं।स्पा और सैलून में जाकर ब्यूटी का ध्यान रखना और योग की मदद से वेलनेस का ध्यान देना अब बहुत आम हो गया है। लोगों की खूबसूरत दिखने और फिट रहने की इस चाहत के कारण आज भारत में ब्यूटी और वेलनेस सेक्टर beauty and wellness sector बहुत ही तेज़ी से विकास कर रहा है। अगर दुनिया की बात करें तो आज भारत का ब्यूटी और वेलनेस सेक्टर दुनिया में 10वें स्थान पर है। जितनी तेज़ी से यह सेक्टर विकास कर रहा है उतनी ही तेज़ी से इस क्षेत्र में जॉब के अनेक अवसर भी बढ़ रहे हैं। ब्यूटी इंडस्ट्री beauty industryमें करियर बनाने के लिए आपको ब्यूटी और मेकअप beauty and makeupसे जुड़ी अच्छी समझ होनी चाहिए। ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर के कई विकल्प हैं आप एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट makeup artist, हेयर स्टाइलिस्ट hair stylist, ब्यूटी ब्लॉगर beauty blogger, कॉस्मेटोलॉजिस्ट cosmetologistया इमेज कंसल्टेंट image consultant बन सकते हैं।

  4. इस क्षेत्र में अगर आपकी रुचि है तो आप ब्यूटी इंडस्ट्री में प्रोफेशन बनाकर अपने करियर को एक अच्छी ग्रोथ दे सकते हैं। आइए जानते हैं ब्यूटी इंडस्ट्री में कुछ बेहतरीन करियर ऑप्शन career options in beauty industry के बारे में- ब्यूटी इंडस्ट्री में बेहतरीन करियर ऑप्शन (Best career option in beauty industry) 1. ब्यूटी ब्लॉगर Beauty blogger अगर आपको स्किन मेकअप और हेयर केयर प्रॉडक्ट्स के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप ब्यूटी ब्लॉगर बन सकते हैं। खुद का ब्लॉग या चैनल शुरू करके आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। आज ऐसे कई ब्यूटी ब्लॉगर हैं जिन्होंने एक ब्लॉग लिखकर अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वे लोग अपनी इस हॉबी से एक अच्छा करियर बना चुके हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि एक अच्छा ब्यूटी ब्लॉगर बनने के लिए आपको किसी विशेष डिग्री की ज़रूरत नहीं है लेकिन फिर भी अगर आपके पास इस क्षेत्र से जुड़ी कोई डिग्री है तो भविष्य में आपको इससे काफी मदद मिलेगी। अगर आपको ब्यूटी से रिलेटेड विडियोज भी बनाना पसंद है तो यह आपके करियर में चार-चांद लगा देगा। प्रोडक्ट की सही जानकारी और अच्छी रिसर्च के दम पर आप एक सफल ब्यूटी ब्लॉगर बन सकते हैं। 2. कॉस्मेटोलॉजिस्ट Cosmetologist कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनना कई लोगों के लिए एक सपने के सच होने जैसा है क्योंकि लोग इसके लिए पढ़ाई करते हैं। इनका काम एक मेकअप आर्टिस्ट से कहीं अधिक होता है क्योंकि ये स्किन, हेयर और कंपलीट बॉडी ट्रीटमेंट देते हैं। कॉस्मेटोलॉजिस्ट का मतलब एक ब्यूटी विशेषज्ञ beauty specialist होना है क्योंकि स्किन केयर ट्रीटमेंट, अलग-अलग मसाज थेरेपी, हेयर स्टाइलिंग एंड हेयर ट्रीटमेंट और मेकअप एप्लीकेशन जैसे काम इन्हें करने होते हैं।

  5. 3. इमेज कंसल्टेंट Image consultant आज की दुनिया में लगभग हर व्यक्ति इस चीज़ पर काफी ध्यान देता है कि वह अपने आप को अच्छे से प्रदर्शित करे। इमेज कंसल्टेंट आपको बताते हैं कि आप किन कपड़ो में अच्छे लगेंगे, उसके साथ आपको कैसा फुटवियर, मेकअप और हेयर स्टाइल करना चाहिए। आपकी इमेज और लुक्स को बेहतर बनाने में इमेज कंसल्टेंट बेहद अहम भूमिका निभाते हैं। ये आपको पिक्चर परफेक्ट picture perfect बनाते हैं ताकि आप कॉन्फिडेंट महसूस कर सकें। अगर आपको भी सोशल एटिकेट्स सिखाने और लोगों को उनका बेस्ट वर्जन बनाने में इंटरेस्ट है तो आप एक फैशन स्टाइलिस्ट, मेकओवर कंसल्टेंट Fashion Stylist, Makeover Consultantया इमेज कंसल्टेंट के तौर पर काम कर सकते हैं।  Also Read: भारत की टॉप 5 फेमस महिला फैशन डिजाइनर 4. हेयर स्टाइलिस्ट Hair stylist हम सभी को परफेक्ट दिखना है इसीलिए हमें एक्सपर्ट की जरूरत है। आज के समय में मेकअप आर्टिस्ट मेकअप करते हैं और हेयर स्टाइलिस्ट आपके बालों को स्टाइल। आपके फेस पर कौन सा हेयर स्टाइल, कौन सा हेयर कलर, अच्छा लगेगा ये आपको बताते हैं और उसके हिसाब से आपके बालों की कटिंग, ट्रिमिंग और स्टाइलिंग करते हैं ताकि आप परफेक्ट लगें। अपने बालों को परफेक्ट दिखाने के लिए अब एक्टर और एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि आम लोग भी हेयर स्टाइलिस्ट के पास जाने लगे हैं।  5. ब्यूटी थेरेपिस्ट Beauty Therapist  एक प्रोफेशनल ब्यूटी थेरेपिस्ट का काम होता है कि वह अपने क्लाइंट को बॉडी और फेस से जुड़ी ब्यूटी सर्विसेज beauty services दे। स्किन केयर skincare, वैक्सिंग waxing, मैनीक्योर manicure, पैडीक्योर, और हेल्थ और हाइजीन health and hygiene से जुड़ी सारी चीज़ें इनकी सर्विसेज में आती हैं। 

  6. एक ब्यूटी थेरेपिस्ट beauty therapist को मेकअप makeup, ब्यूटी beauty, स्किनकेयर skincare और बॉडी केयर body care से जुड़ी सभी थेरपीज़ का सही तरीका और सही टेक्नीक्स आनी चाहिए। क्लाइंट्स की स्किन एनालिसिस के बाद ही आप उनपर कोई भी प्रोडक्ट लगा सकते हैं क्योंकि कई लोगों को किसी स्पेसिफिक प्रोडक्ट और ट्रीटमेंट से एलर्जी या सेंसिटिविटी होती है। अगर आप में क्रिएटिविटी है और ब्यूटी आपका पैशन है तो आप एक अच्छे ब्यूटी थेरेपिस्ट बन सकते हैं।  6. स्पा थेरेपिस्ट Spa Therapist  स्पा थेरेपिस्ट एक प्रोफेशनल सर्विस प्रोवाइडरprofessional service providerके तौर पर अपने गेस्ट की ज़रूरत को समझते हुए और ओर्गनाइजेशन द्वारा एप्रूव्ड स्टैंडर्ड्स approved standards के अनुसार सर्विसेज सुनिश्चित करता है जिसमें ब्यूटी ट्रीटमेंट्स beauty treatments, वेलनेस थैरेपी wellness therapy, मसाज ट्रीटमेंट्स massage treatment आदि शामिल हैं। स्पा थेरेपिस्ट spa therapist का काम होता है कि वे सभी वर्किंग इक्विपमेंट्स working equipments का ध्यान रखें और सैंपल इन्वेंटरी को देखें। इसके साथ ही अपने क्लाइंट को सही ट्रीटमेंट सजेस्ट करना, सभी फाइल्स मैनेज करना, हाईजीन स्टैंडर्ड्स, हेल्थ और सेफ्टी रेगुलेशंस Hygiene Standards, Health and Safety Regulations का ध्यान रखना भी इनके काम के तहत आता है। इस कोर्स की अवधि करीब 400 घंटे है। 

  7. 7. योग इंस्ट्रक्टर Yoga Instructor  ब्यूटी और वेलनेस beauty and wellness के क्षेत्र में योग इंस्ट्रक्टर Yoga Instructor का भी बहुत अच्छा करियर ऑप्शन है और इसमें योग के फायदे, योग से सभी आसन, व्यायाम, रिलैक्सिंग पोस्टर्स, प्राणायाम, मेडिटेशन, स्ट्रेचिंग, आदि की जानकारी दी जाती है।  8. नेल टेक्नीशियन Nail technician  पिछले कुछ समय से नेल आर्ट Nail art का क्रेज काफी बढ़ गया है। आजकल नेल्स को एक कैनवस के रूप में देखा जा रहा है, जिस पर आप अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं। प्रोफेशनल नेल टेक्नीशियन professional nail technician की आज मार्केट में काफी डिमांड है और इनका काम होता है आपके नाखूनों को सुंदर सा शेप देकर उसमें अपनी क्रिटीविटी दिखाना। आप चाहें तो आप खुद का नेल सैलून खोल सकते हैं या फिर एक फ्रीलांसर नेल टेक्नीशियन freelancer nail technicianकी तरह काम कर सकते हैं। 

  8. For More Business Article Click Here: https://www.thinkwithniche.com For More World Business News Click Here: https://www.thinkwithniche.com/category/index/news-in-brief For More Business Article in Hindi Click Here: https://www.thinkwithniche.in/ For More World Business News in Hindi Click Here: https://www.thinkwithniche.in/category/index/news-in-brief

More Related