1 / 12

पोलिंग बूथ मैपिंग सिस्टम

पोलिंग बूथ मैपिंग सिस्टम. राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र ( NIC ). बी.एल.ओ. प्रशिक्षण कार्यक्रम. मतदान दल/बी.एल.ओ. के द्वारा मतदान के दिन SMS के माध्यम से मतदान दल की स्थिति एवं मतदान सम्बंधित जानकारी प्रेषित करना. SMS से रिपोर्टिंग के कोड (मतदान वाले दिन).

penn
Download Presentation

पोलिंग बूथ मैपिंग सिस्टम

An Image/Link below is provided (as is) to download presentation Download Policy: Content on the Website is provided to you AS IS for your information and personal use and may not be sold / licensed / shared on other websites without getting consent from its author. Content is provided to you AS IS for your information and personal use only. Download presentation by click this link. While downloading, if for some reason you are not able to download a presentation, the publisher may have deleted the file from their server. During download, if you can't get a presentation, the file might be deleted by the publisher.

E N D

Presentation Transcript


  1. पोलिंग बूथ मैपिंग सिस्टम राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (NIC)

  2. बी.एल.ओ. प्रशिक्षण कार्यक्रम मतदान दल/बी.एल.ओ. के द्वारा मतदान के दिन SMS के माध्यम से मतदान दल की स्थिति एवं मतदान सम्बंधित जानकारी प्रेषित करना

  3. SMS से रिपोर्टिंग के कोड (मतदान वाले दिन) विभिन्न कोडजो SMS में लिखना हैएवं उनके अर्थ • 1 – मतदान केंद्र की ओर प्रस्थान कर चुके है. • 2 – मतदान केंद्र पहुच चुके है. • 3 - मॉक पोल प्रारंभ हो चूका हैएवं पोलिंग एजेंट की उपस्थिति. • 4 - मॉक पोल समाप्त हो चूका है. • 5 - मतदान प्रारंभ हो चूका है. • 6 - मतदान समाप्त हो चूका है. • 7 – सामग्री जमा केंद्र की ओर प्रस्थान कर चुके है. • 8 - सामग्री जमा केंद्र पहुच चुके है. • 9 - सामग्री जमा केंद्र में सामान जमा कर चुके है. • PP - पुरुष एवं महिला मतदान के संचित (Cumulative) आंकड़े भेजना. • Q – मतदानसमय समाप्ति पश्चात लाइन में खड़े मतदाताओ की संख्या. • SOS – आपदा (EVM/Law&Order/Other) की स्थिति (मदद की आवश्यकता). • RS - SOS की स्थिति का समाधान हो चूका है.

  4. SMS से रिपोर्टिंग (मतदान वाले दिन) मोबाइल नंबर जहाँ SMS भेजना है- • 9229333822

  5. SMS से रिपोर्टिंग (मतदान वाले दिन) • Geotag <Code> • Example- • GEOTAG 1 • मतदान दल मतदान केंद्र की ओर प्रस्थान कर चुके है. • geotag 5 • मतदान प्रारंभ हो चूका है. • Geotag 9 • मतदान दल द्वारा सामान जमा किया जा चूका है. • मोबाइल न. जहाँ SMS भेजना है-9229333822

  6. SMS से रिपोर्टिंग (मतदान वाले दिन) • Geotag 3 <पोलिंग एजेंट की संख्या> • कोड 3 के द्वारा मॉक पोल का शुरू होना एवं मॉक पोल के दौरान पोलिंग एजेंट की उपस्थिति रिपोर्ट की जाना है. Example- • GEOTAG 3 6 • 6 पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में मॉक पोल प्रारंभ हो चूका है. • मोबाइल न. जहाँ SMS भेजना है-9229333822

  7. SMS से रिपोर्टिंग (मतदान वाले दिन) • Geotag Q <बचे हुए मतदाता संख्या> • Q – मतदान समय समाप्ति पश्चात लाइन में खड़े मतदाताओ की संख्या. • Ex.- GEOTAG Q 32 • आपके मतदान केंद्र पर निर्धारित समय के बाद 32 मतदाता मतदान हेतु कतार में है.

  8. SMS से रिपोर्टिंग (मतदान वाले दिन) • Geotag SOS <EVM / LO / OTH> • SOS –EVM सम्बंधित समस्या अथवा कानून एवं व्यवस्था से सम्बंधित समस्या अथवा कोई अन्य आपदा की स्थिति अथवा मदद की आवश्यकता. Ex. - • GEOTAG SOSEVM अथवा geotagsos LO अथवा geotagsosoth • आपके मतदान केंद्र पर EVM खराबी अथवा कानून एवं व्यवस्था अथवा कोई अन्य आपदा की स्थिति अथवा मदद की आवश्यकता है.

  9. SMS से रिपोर्टिंग (मतदान वाले दिन) • Geotag RS • RS –EVM अथवा कानून एवं व्यवस्था अथवा अन्य सम्बंधित समस्या का समाधान हो चूका है. Ex. - • GEOTAG RS • आपके मतदान केंद्र पर EVM खराबी अथवा कानून एवं व्यवस्था अथवा कोई अन्य आपदा की स्थिति का समाधान हो चूका है.

  10. SMS से रिपोर्टिंग (मतदान वाले दिन) Geotag PP <पुरुष मतदान> <महिला मतदान> • PP – पुरुष एवं महिला मतदान के संचित (Cumulative) आंकड़े भेजना. • (10, 12, 02, 04 एवं 05 बजे) • Ex. - GEOTAG PP 255 232 • आपके मतदान केंद्रपर 255 पुरुष एवं 232 महिला मतदाताओ (Cumulative) ने मतदान किया है.

  11. अन्य महत्वपूर्ण बिंदु • यदि कोई गलत SMS हो जाए तो घबराएं नहीं, तुरन्त सही SMS कर दें। पुराना डाटा पर नया डाटा ओव्हरराइट हो जाएगा. • आपके द्वारा किये गए सभी SMS का रिकॉर्ड रखा जावेगा. • यदि आपके मोबाइल में कोई खराबी आ जाती है या आप किसी कारणवश SMS नही कर पा रहें हों तो कृपया अपने सेक्टर अधिकारी को सूचित करें ताकि वो आपके स्थान पर SMS कर सकें. • SMS भेजने के पूर्व भेजी जा रही जानकारी को अच्छी तरह से जांच अथवा वेरीफाई कर लें.

  12. धन्यवाद Presentation By- राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र National Informatics Centre (NIC)

More Related