0 likes | 10 Views
Adani Godda
E N D
अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट के रूप में प्रचलित अडानी गोड्डा
अडानी ग्रुप कई दशकों से भारत की अर्थव्यवस्था का हिस्सा है जिसने अपनी औद्योगिक गतिविधि से विभिन्न विकास कार्य किए है। झारखण्ड राज्य के गोड्डा जिले में अडानी ग्रुप द्वारा संचालित अडानी गोड्डा पावर प्लांट अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है। भारत सरकार के मार्गदर्शन में अडानी ग्रुप द्वारा बांग्लादेश को भी बिजली सप्लाई की जा रही है। बांग्लादेश के साथ किए गए अडानी ग्रुप के एग्रीमेंट के तहत आगामी 25 वर्षों तक अडानी गोड्डा प्लांट से बांग्लादेश को बिजली निर्यात की जाएगी जिससे वहाँ की अर्थव्यवस्था के सुचारु संचालन में मदद मिलेगी। विश्व स्तरीय आधुनिक तकनीक गैस डी-सुल्फ्युराइज़र(एफजीडी) एवं सेलेक्टिव कैटेलिटिक रीकन्वर्टर (एससीआर) के साथ पर्यावरण सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्लांट का निर्माण किया गया है जिस कारण अडानी गोड्डा प्लांट को एक अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट (युएससीटीपीपी) के रूप में नई पहचान मिली है।
देश का अत्याधुनिक बिजली उत्पादन प्लांट अडानी गोड्डा विश्व स्तरीय आधुनिक तकनीक गैस डी-सुल्फ्युराइज़र(एफजीडी) एवं सेलेक्टिव कैटेलिटिक रीकन्वर्टर (एससीआर) के साथ पर्यावरण सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्लांट का निर्माण किया गया है जिस कारण अडानी गोड्डा प्लांट को एक अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट (युएससीटीपीपी) के रूप में नई पहचान मिली है। अडानी ग्रुप और बांग्लादेश पॉवर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के बीच हुए पावर परचेस एग्रीमेंट के अंतर्गत 1000 मेगावाट से अधिक बिजली बांग्लादेश को अडानी गोड्डा पॉवर प्लांट से निर्यात की जाएगी।
अडानी गोड्डा प्लांट से आने वाले 25 सालों तक भारतीय सरकार के सहयोग से बांग्लादेश की बिजली आपूर्ति हेतु पावर सप्लाई किया जाएगा जिसके लिए अडानी ग्रुप हर प्रकार से प्रयासरत है। बांग्लादेश हेतु बिजली उत्पादन करने के अलावा अडानी ग्रुप इसे बांग्लदेश को सप्लाई करने के लिए डेडिकेटेड ट्रांसमिशन सिस्टम का भी उपयोग कर रहा है। इसके अतिरिक्त अडानी गोड्डा से उत्पादित बिजली का 25% भाग झारखण्ड राज्य सरकार को दिया जाएगा जो राज्य की दैनिक आवश्यकता, औद्योगिक कार्य और विकास कार्य में उपयोग होगा।