E N D
अडानी गोड्डा पॉवर प्लांट बना आधुनिक विकास का प्रेरक
अडानी गोड्डा के नाम से प्रसिद्ध अडानी पॉवर झारखण्ड लिमिटेड (एपीजेएल) प्लांट झारखंड के गोड्डा जिले के मोतिया गाँव में तैयार किया गया है। 16 हज़ार करोड़ की लागत से तैयार किया गया और 700 एकड़ क्षेत्र में फैला यह अडानी गोड्डा पॉवर प्लांट विश्वस्तरीय तकनीक से तैयार किया गया है।
आज के समय में बांग्लादेश में संसाधनों की कमी के कारण बिजली उत्पादन मुमकिन नहीं है जिस वजह से बांग्लादेश में बिजली आयात करना वहाँ की सरकार के लिए अति आवश्यक है। विकास कार्यों के साथ साथ नागरिक उपयोग हेतु दैनिक बिजली की आवश्यकता को देखते हुए बांग्लादेश सरकार और भारत सरकार द्वारा 2017 में इस करार को संयुक्त मंजूरी दी गई।
अडानी ग्रुप ने हमेशा भारत सरकार के साथ तालमेल मिलाकर काम किया है और सभी नियमों का पालन करते हुए औद्योगिक कार्यों को नई ऊँचाइयाँ दी है। अडानी ग्रुप ने पिछले 50 वर्षों में हर प्रकार के उद्योगों में देश को अव्वल बनाया है और इससे देश को आत्मनिर्भर बनने में भी बड़ी सहायता मिली है जिसके फल स्वरुप आज हम हमारे पड़ोसी बांग्लादेश को पॉवर सप्लाई दे पा रहे हैं।
अडानी ग्रुप द्वारा इसके पहले स गुजरात के मुंद्रा, महाराष्ट्र के तिरोड़ा, राजस्थान के कवई, कर्नाटक के उडुपी, गुजरात के बिट्टा, छत्तीसगढ़ के रायपुर व रायगढ़, मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भी पाॅवर प्लांट संचालित किए जा रहे हैं। 7 राज्यों में संचालित अडानी पॉवर लिमिटेड के माध्यम से आज कुल मिलाकर लगभग 15,000 मेगा वाट से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है।