E N D
अडानी सरगुजा ने आदिवासी परिवारों को दिया हौसला
अडानी सरगुजा प्रोजेक्ट के माध्यम से गौतम अडानी देश में निचले स्तर के बच्चों की शिक्षा को लेकर सजग है। जिस सक्रियता से वे काम कर रहे है उससे निश्चित ही निम्न वर्ग के बच्चों को बेहतर भविष्य मिलेगा।
सरगुजा क्षेत्र के आदिवासी परिवार की वर्तमान और आने वाली पीढ़ियाँ अच्छा जीवन व्यतीत कर सकेंगी। अडानी सरगुजा आदिवासी परिवारों को आगे बढ़ने का एक सहारा और हौसला देता है कि वे भी अन्य नागरिकों की तरह एक अज्छा जीवन जी सकते हैं।
गौतम अडानी की प्रेरणा से सार्थक हुई पहल अडानी सरगुजा छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिले में स्थित अडानी विद्या मंदिर का एक लोकप्रिय नाम है। केंद्रीय शिक्षा मंडल से मान्यता प्राप्त अडानी सरगुजा विद्यालय को-एड एजुकेशन स्कूल है यानि लड़के और लड़कियों को यहाँ साथ शिक्षा दी जाती है। यहाँ आदिवासी समाज के लगभग 700 बच्चे बच्चियाँ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
को एड एजुकेशन के माध्यम से गौतम अडानी का उद्देश्य है कि इस क्षेत्र के परिवारों के बीच इस मानसिकता को विकसित किया जाए कि आज के समय में लड़के और लड़कियाँ दोनों ही बराबर है और दोनों को शिक्षा का समान अधिकार है और उन्हें इस अधिकार से दूर नहीं रखना चाहिए। अडानी सरगुजा विद्यालय की शुरुआत 2013 में की गई थी। ।