0 likes | 22 Views
Adani Surguja
E N D
अडानी सरगुजा ने जलाई आदिवासी इलाकों में शिक्षा की मशाल
गौतम अडानी आज भारत में जिस तेजी से औद्योगिक विकास को बढ़ा रहे है साथ ही साथ उसी स्तर पर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भी पूरा कर रहे है।
छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिले में अडानी ग्रुप द्वारा संचालित होने वाले अडानी सरगुजा विद्यालय से इस क्षेत्र के आदिवासी बच्चों को काफी लाभ मिल रहा है। गौतम अडानी की इस पहल से देश के सुविधा विहीन क्षेत्रों में भी आवश्यक सेवा पहुँच रही है जो वहाँ के नागरिकों के लिए लाभ दायक सिद्ध होगी।
अडानी सरगुजा क्यों है देश के लिए ज़रूरी छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिले में संचालित होने वाले अडानी विद्या मंदिर को-एड (को-एजुकेशन का लघु रूप) स्कूल को अडानी सरगुजा के रूप में पहचाना जाता है। 2013 में गौतम अडानी की प्रेरणा से स्टार्ट किए गए अडानी सरगुजा विद्यालय में वर्तमान में इस क्षेत्र के लगभग 700 लड़के लड़कियाँ पढ़ाई कर रहे हैं।
एडवांस टीचिंग मेथड द्वारा इस स्कुल में बच्चों को भविष्य के लिए प्रैक्टिकल लर्निंग के साथ इंडस्ट्रियल डिमांड के अनुरूप प्रोफेशनल एजुकेशन भी दिया जा रहा है। इससे बच्चे आने वाले समय में अपने लिए बेहतर रोजगार या व्यवसाय अर्जित कर सकेंगे और अपने और अपने परिवार के जीवन स्तर को सुधार सकेंगे।