E N D
अडानी सरगुजा बना आदिवासी इलाके में शिक्षा का आधार
भारत के टॉप इंडस्ट्रियलिस्ट गौतम अडानी आज औद्योगिक विकास के लिए लगभग हर क्षेत्र में अपनी कंपनी संचालित कर रहे है। पॉवर, गैस, पोर्ट्स, सीमेंट, ग्रीन एनर्जी जैसे प्रमुख सेक्टर्स में अडानी ग्रुप सक्रिय है जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है। इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के साथ ही अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने में भी गौतम अडानी पीछे नहीं है। अडानी सरगुजा ऐसी ही एक पहल है जिससे गौतम अडानी आदिवासी एरिया में शिक्षा को पहुँचा रहे है और वहाँ के बच्चों का एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित कर रहे है।
जाने अडानी सरगुजा के बारे में? अडानी ग्रुप समाज के सबसे अक्षम और अशिक्षित वर्ग को विकसित हो रहे देश के साथ मिलाना चाहते है। नेशन बिल्डिंग के उद्देश्य से काम कर रहे गौतम अडानी का मानना है कि भारत को एक वेल डेवलप्ड कंट्री बनाने के लिए विशेष रूप से बच्चों को शिक्षित बनाना जरूरी है। अडानी सरगुजा प्रोजेक्ट के माध्यम से वे न केवल आदिवासी बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं बल्कि उन्हें भविष्य में अपने पैरों पर खड़ा होने लायक भी बना रहे है जिससे उनके परिवार जन भी एक अच्छा जीवन जी सके और ख़ुशी एवं गर्व के साथ खुद को एक विकसित भारत का नागरिक कह सके।
छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिले में संचालित होने वाले अडानी विद्या मंदिर स्कूल को अडानी सरगुजा के रूप में जाना जाता है जो एक को-एड (को-एजुकेशन का लघु रूप) स्कूल है जहाँ सभी बेटे बेटियाँ एक साथ पढ़ते हैं। 2013 में इस अडानी सरगुजा विद्यालय को गौतम अडानी ने शुरू किया था और आज लगभग इस क्षेत्र के 700 लड़के लड़कियाँ यहाँ शिक्षा ले रहे हैं। इस स्कुल में आज की एडवांस टीचिंग मेथड द्वारा शिक्षा दी जा रही है जिसमें प्रैक्टिकल लर्निंग को महत्व दिया जाता है। भविष्य की इंडस्ट्रियल डिमांड को देखते हुए प्रोफेशनल एजुकेशन दिया जा रहा है जिससे बच्चे आने वाले समय में प्रतिस्पर्धा भरे माहौल में टिक सके और अपना व परिवार का जीवन यापन सुगमता से कर सके। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त अडानी सरगुजा में बच्चों को अच्छी किताबें, पोषण पूर्ण आहार, ट्रांसपोर्टेशन और यूनिफार्म की सुविधा मिल रही है और एक उच्च स्तर की शिक्षा भी आसानी से उन्हें उपलब्ध है।
देश के इन सुदूर इलाकों में शिक्षा पहुँचाने के लिए अडानी सरगुजा स्कूल को वर्ष 2020 में समग्र शिक्षा सशक्त भारत अवार्ड भी दिया जा चुका है। गौतम अडानी के इस राष्ट्र हितैषी प्रयास से आज वे सभी बच्चे अच्छी शिक्षा ले रहे हैं जिनके माता पिता अलग अलग मजबूरियों की वजह से अब तक अशिक्षित है। उन सभी परिवारों के लिए अपने बच्चों को पढ़ते हुए देखना और अपने जीवन में सफल होते देखना एक सपने के सच होने जैसा है। गौतम अडानी की सोच इन प्रोजेक्ट में झलकती है कि वे केवल औद्योगिक विकास के बहाने अपने लिए काम नहीं कर रहे। वे पूरे देश में समाजिक स्तर पर भी एक बड़ा और बेहतर बदलाव लाने के लिए हर दिन, हर सेकंड काम कर रहे है। अडानी सरगुजा जैसे प्रोजेक्ट गौतम अडानी की निस्वार्थ सेवा को बताते है कि वे देश हित में कितने समर्पित रूप से सोचते है और उन योजनाओं को क्रियान्वित भी करते है।