E N D
अडानी ग्रुप कैसे बना टॉप इंडियन बिज़नेस ग्रुप
21वीं सदी में भारत की उन्नति में अडानी ग्रुप का विशेष इम्पोर्टेंस रहा है जो अनवरत जारी है। गौतम अडानी ने टेक्सटाइल बिज़नेस से अपने उद्योग की शुरुआत की जिसके बाद वे एक के बाद एक नए उद्योग में आगे बढ़ते गए।
अपनी लम्बी बिज़नेस यात्रा में गौतम अडानी ने कई बार विफलताओं का भी सामना किया मगर वे अपने नेशन बिल्डिंग के लक्ष्य को लेकर अड़े रहे। अडानी ग्रुप की कई बार बिना किसी नैतिक आधार और तर्क के आलोचना भी की गई मगर इससे उसकी कार्यशैली और बेहतर बनती गई और आज एक टॉप इंडस्ट्री के रूप में अडानी ग्रुप की वर्ल्ड वाइड प्रजेंस सबके सामने है।
समझें क्या है अडानी ग्रुप का वर्किंग मॉडल? अडानी ग्रुप अपनी उद्योग की शुरुआत के पहले दिन से इस बात को लेकर हमेशा सतर्क रहा है कि उसके प्रोडक्ट्स और सर्विस की क्वॉलिटी किसी भी तरह से प्रभावित न हो। इसे सुनिश्चित करने के लिए गौतम अडानी हर स्तर पर गुणवत्ता का ख्याल रखते है।
अपने हर उद्योग में बेस्ट मैन पॉवर, बेस्ट रॉ मटेरियल, बेस्ट टेक्नोलॉजी को महत्व देते हुए अडानी ग्रुप हमेशा कस्टमर्स को बेस्ट आउटपुट देने के लिए प्रतिबद्ध है। यही विशेषता गौतम अडानी को एक शीर्ष उद्यमी बनाती है।