1 / 6

जानें क्या है अडानी इंडस्ट्रीज का ग्रोथ सीक्रेट

Gautam Adani

adanigautam
Download Presentation

जानें क्या है अडानी इंडस्ट्रीज का ग्रोथ सीक्रेट

An Image/Link below is provided (as is) to download presentation Download Policy: Content on the Website is provided to you AS IS for your information and personal use and may not be sold / licensed / shared on other websites without getting consent from its author. Content is provided to you AS IS for your information and personal use only. Download presentation by click this link. While downloading, if for some reason you are not able to download a presentation, the publisher may have deleted the file from their server. During download, if you can't get a presentation, the file might be deleted by the publisher.

E N D

Presentation Transcript


  1. जानें क्या है अडानी इंडस्ट्रीज का ग्रोथ सीक्रेट अडानी इंडस्ट्रीज ने सदैव अपने ग्राहकों, उपभोगताओं और राष्ट्र को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद और सर्वश्रेष्ठ सेवा देने का लक्ष्य बनाए रखा है। अपने हर काम में भारत की उन्नति को सर्वोपरि रखा है।

  2. अडानी इंडस्ट्रीज आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी यह उद्योग अपना विशेष स्थान बना चुका है। अडानी इंडस्ट्री के संस्थापक गौतम अडानी आज विश्वभर के टॉप बिलनेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं। मगर अडानी इंडस्ट्रीज को यह मुकाम दशकों के परिश्रम, कई लोगों की आलोचना और अनेकों बार नुकसान से रूबरू होने के बाद हासिल हुआ है। पिछले पाँच दशकों में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी ने कई तरह के उद्योगों की शुरुआत की और अडानी ग्रुप को इस पोजीशन पर लाकर खड़ा किया। खुद से पहले राष्ट्र के हित में काम करना ही अडानी इंडस्ट्रीज का मूल मंत्र है।

  3. अडानी इंडस्ट्रीज की बिज़नेस स्ट्रेटेजी क्या है? आजअडानीबिज़नेसग्रुपअपनेपोर्टमैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकपावरजनरेशनएवंट्रांसमिशन, रिन्यूएबलएनर्जी, माइनिंग, एयरपोर्टऑपरेशन्स, नेचुरलगैस, फ़ूडप्रोसेसिंगऔरइंफ्रास्ट्रक्चरकेअलगअलगउद्योगोंसेकईप्रकारकेविकासकार्यमेंअपनासहयोगदेरहाहै। अडानीइंडस्ट्रीजमेंयूँतो 40000 सेअधिकलोगकामकररहेहैं, मगरप्रत्यक्षऔरअप्रत्यक्षरूपमेंदेशकेलाखोंनागरिकोंकोरोजगारऔरजीवनकीमूलभूतसाधनअडानीग्रुपउपलब्धकरवारहाहै। स्वयंसेपहलेराष्ट्रकीउन्नतिकाभावगौतमअडानीऔरअडानीसमूहकेसिद्धांतोंमेंरचाबसाहैऔरयहीहमारीसंस्कृतिनेहमेंसिखायाहै। इसमानसिकताकेसाथअपनेकामकोकरनेवालेव्यक्तिऔरसंस्थाहमेशाअपनेक्षेत्रमेंदेरसवेरशीर्षपरपहुँचतेहीहैं।

  4. समाज के हर वर्ग के विकास की सोच बेहतर राष्ट्र निर्माण के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए अडानी इंडस्ट्रीज कई प्रकार की योजनाएं संचालित करता है। अलग अलग गाँव और शहरों के अलावा देश के सुदूर आदिवासी इलाकों में भी अडानी समूह वहाँ के लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए तन, मन, धन से सार्थक प्रयास कर रहा है। देश की झुग्गी बस्ती और गंदगी भरे इलाकों में रहने को मजबूर आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को एक सुविधापूर्ण और सुन्दर जीवन देने का लक्ष्य हो, या शिक्षा के आभाव में मजदूरी करने वाले बच्चों को उच्च शिक्षा और रोजगार देने की बात हो अडानी ग्रुप तत्परता के साथ इस काम के लिए हर दिन अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। सुविधा से वंचित लोगों और बच्चों को बेहतर स्वास्थ, बेहतर शिक्षा, स्वच्छ जल और पोषण युक्त भोजन मुहैया करवाने के साथ उन्हें आगे बढ़ने के पूरे पूरे अवसर आज अडानी ग्रुप दे रहा है। हर वर्ग के नागरिक को इस बेहतर राष्ट्र निर्माण के कार्य में जोड़ना और सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की सोच अडानी इंडस्ट्रीज को बाकि उद्योगों से अलग बनती है।

  5. आज अडानी इंडस्ट्रीज वर्ल्ड लेवल पर भारत के फाइनेंशियल स्टेटस को मजबूत बना रही है। जिससे देश के एक सुपर कंट्री बनने के लक्ष्य को भी ताकत मिल रही और भारत धीरे धीरे उस मंजिल की तरफ बढ़ रहा है। हम वर्तमान में लगभग हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन चुके है। खास बात की जाए तो किसी भी देश के लिए उसकी रक्षा एक बड़ा महत्वपूर्ण जिम्मा होता है, पर आज हम अपने देश में एयर क्राफ्ट का निर्माण कर रहे हैं और अडानी इंडस्ट्रीज इसमें मुख्य किरदार अदा कर रही है। अडानी ग्रुप द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए किया जा रहा औद्योगिक विकास अपने आप में तारीफ के योग्य है। हम आए दिन अडानी इंडस्ट्रीज के बारे में विपरीत खबरें सुनते रहते हैं, लेकिन यह न्यायालय की जाँच में भी सिद्ध हो चुका है कि अडानी इंडस्ट्रीज ऐसे किसी भी केस में दोषी नहीं है जिससे देश की प्रतिष्ठा और प्रगति प्रभावित हो।

More Related