70 likes | 84 Views
u0916u0941u0926u0930u093e u092eu0941u0926u094du0930u093eu0938u094du092bu0940u0924u093f u091cu0941u0932u093eu0908 u092eu0947u0902 u092cu095du0915u0930 6.93 u092au094du0930u0924u093fu0936u0924 u0939u094b u0917u0908u0964 u092eu0941u0916u094du092f u0930u0942u092a u0938u0947 u0916u093eu0926u094du092f u092au0926u093eu0930u094du0925u094bu0902 u0915u0947 u0926u093eu092e u092cu095du0928u0947 u0938u0947 u092eu0939u0902u0917u093eu0908 u0926u0930 u092cu095du0940 u0939u0948u0964 u092cu0943u0939u0938u094du092au0924u093fu0935u093eu0930 u0915u094b u091cu093eu0930u0940 u0938u0930u0915u093eu0930u0940 u0906u0902u0915u095cu094bu0902 u0915u0947 u0905u0928u0941u0938u093eu0930 u0907u0938u0938u0947 u092au0939u0932u0947 u091cu0942u0928 u092eu0939u0940u0928u0947 u092eu0947u0902 u092eu0941u0926u094du0930u093eu0938u094du092bu0940u0924u093f 6.23 u092au094du0930u0924u093fu0936u0924 u0925u0940u0964 u0935u093fu0936u0947u0937u091cu094du091eu094bu0902 u0915u0947 u0905u0928u0941u0938u093eu0930 u092bu093fu0932u0939u093eu0932 u092eu0939u0902u0917u093eu0908 u0915u0947 u0938u094du0925u093fu0930 u0930u0939u0928u0947 u0915u093e u0905u0928u0941u092eu093eu0928 u0932u0917u093eu092fu093e u091cu093e u0930u0939u093e u0939u0948u0964<br>
E N D
खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से बढ़ी महंगाई दर
खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में बढ़कर 6.93 प्रतिशत हो गई। मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से महंगाई दर बढ़ी है। बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार इससे पहले जून महीने में मुद्रास्फीति 6.23 प्रतिशत थी। विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल महंगाई के स्थिर रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आंकड़े के अनुसार खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर जुलाई महीने में 9.62 प्रतिशत रही, जबकि इससे पूर्व जून माह में यह 8.72 प्रतिशत थी। यह लगातार दूसरा महीना है जब खुदरा मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर रही है। सरकार ने केंद्रीय बैंक को मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत के स्तर पर रखने की
जिम्मेदारी दी है। रिजर्व बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति पर ही गौर करता है।यह भी कहा जा रहा है कि उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति कमजोर होने के कारण भी खुदरा मुद्रा स्फीति में वृद्धि दर्ज की गई है। सरकार महंगाई रोकने के जो उपाय कर रही है वे फिलहाल कारगार साबित नही हो रहे है।
Previous Post: भारतीय तेल कंपनियों ने बंद की चीनी टैंकरों की बुकिंग-Indian oil companies stop booking Chinese tankers Next Post: चीन में फ्रोजन चिकन खरीदने में सावधानी की सलाह-Caution advice in buying frozen chicken in China