70 likes | 100 Views
u0917u0930u094du092eu0940 u0938u0947 u0959u0941u0926 u0915u094b u092cu091au093eu0928u0947 u0915u0947 u0932u093fu090f u0926u0935u093eu0908u092fu093eu0901 u0935u0917u0948u0930u0939 u0916u093eu0928u0947 u0938u0947 u0905u091au094du091bu093e u0939u0948 u0915u093f u092au094du0930u093eu0915u0943u0924u093fu0915 u0924u0930u0940u0915u094bu0902 u0938u0947 u0905u092au0928u0947 u0906u092a u0915u094b u0917u0930u094du092eu0940 u0938u0947 u092cu091au093eu092fu093e u091cu093eu090f u0914u0930 u0917u0930u094du092eu0940 u092eu0947u0902 u0936u0930u0940u0930 u0915u094b u0920u0923u094du0921u093e u0930u0916u0928u0947 u0935u093eu0932u0947 u092fu094bu0917u093eu0938u0928 u0915u0930u0915u0947 u092au094du0930u093eu0915u0943u0924u093fu0915 u0924u0930u0940u0915u094bu0902 u0938u0947 u0917u0930u094du092eu0940 u0938u0947 u0938u094du0935u092fu0902 u0915u094b u092cu091au093eu0928u093e u0915u093eu095eu0940 u0906u0938u093eu0928 u0924u094b u0939u0948 u0939u0940 u0914u0930 u0938u093eu0925 u092eu0947u0902 u0926u0935u093eu0908u092fu094bu0902 u092au0930 u0939u094bu0928u0947 u0935u093eu0932u0947 u0916u0930u094du091au0947 u0938u0947 u092cu091au093e u091cu093e u0938u0915u0924u093e u0939u0948u0964<br><br>u0906u0936u093e u0915u0930u0924u0947 u0939u0948u0902 u0915u093f u0905u092c u0906u092a u0917u0930u094du092eu0940 u092eu0947u0902 u0936u0930u0940u0930 u0915u094b u0920u0923u094du0921u093e u0930u0916u0928u0947 u0935u093eu0932u0947 u092fu094bu0917u093eu0938u0928 u0915u0947 u092cu093eu0930u0947 u092eu0947u0902 u091cu093eu0928u0915u093eu0930 u092cu095du0928u0947 u0935u093eu0932u0940 u0917u0930u094du092eu0940 u0915u0940 u091au093fu0902u0924u093e u0938u0947 u092eu0941u0915u094du0924 u0939u094b u091cu093eu090fu0901u0917u0947 u0924u0925u093e u0905u092au0928u093e u0927u094du092fu093eu0928 u0917u0930u094du092eu0940 u0915u0940 u091au093fu0928u094du0924u093e u0938u0947 u0939u091fu093eu0915u0930 u0905u092au0928u0947 u0915u093fu0938u0940 u092eu0928u092au0938u0928u094du0926 u0915u093eu092e u0915u094b u0915u0930u0947u0902u0917u0947u0964<br>Visit - https://knowitoday.com/2023/05/06/yoga-asanas-to-keep-the-body-cool-in-summer/
E N D
गर्मी में शरीर को ठण्डा रखने वाले योगासन Visiit - https://knowitoday.com/
1. कपोतासन (Pigeon Pose) कपोतासन को करने के लिए पहले आप अपने घुटने को फर्श पर रखें तथा अपनी रीढ़ को बिलकुल सीधा करें। अब आहिस्ता – आहिस्ता अपने दाहिने पैर को पीछे की दिशा में फैला लें। तब तक इसे फैलाते रहें जब तक आपका बायाँ घुटना और पैर आपके दाहिने कूल्हे से मिल न जाएँ। आगे की तरफ झुककर गहरी साँस लें। फिर अपनी छाती को बाहर की ओर धकेलें और इस Pose में कम – से – कम 20 से 25 सेकंड तक बैठे रहें और अपने पैरों को बदल लें तथा दूसरे पैर के साथ इसी विधि को दोबारा से करें। फिर पद्मासन (पालथी या चौकड़ी मारकर) मुद्रा में बैठ जाएँ और अपने दोनों पैरों से बारी – बारी से इस Procedure को 4 बार दोहराएँ। एक बात का ध्यान ज़रूर रखें कि लगातार कपोतासन को न करें, बीच – बीच में आराम भी करते रहें।
2. शीतकारी प्राणायाम (Hissing Breath) सिर, गर्दन तथा रीढ़ की हड्डी को एक सीध में रखकर बिलकुल आराम से बैठें। अब दाँतों को भींचते हुए साँस लें। साँस को कुछ समय तक रोकने के बाद अपने होठों को बन्द करके नाक से साँस को निकालें। शीतकारी प्राणायाम को कम – से – कम 8 से 10 बार तक करें। यदि आपको आस्थमा की बीमारी है तो आपको शीतकारी प्राणायाम नहीं करना चाहिए। अगर आपको सर्दी – जुकाम हो रखा है तब भी आप शीतकारी प्राणायाम न करें। यदि आपका Blood Pressure कम रहता है तो भी आपको शीतकारी प्राणायाम को नज़रअंदाज़ करना चाहिए गर्मी में शरीर को ठण्डा रखने वाले योगासन की List में इस योगासन को सबसे अधिक फायदेमंद माना जाता है। शरीर और दिमाग को ठण्डा रखने के लिए शीतकारी प्राणायाम को किया जाता है। सर्दियों के मुकाबले गर्मी के मौसम में शीतकारी प्राणायाम को करने की सलाह दी जाती है।
3. शीतली प्राणायाम (Cooling Breath) शीतली प्राणायाम करने के लिए सबसे पहले अपने मुँह को खोलें तथा जीभ को बाहर निकालें। अब होंठों को घुमाकर ‘ओ’ की आकृति बना लें। फिर मुँह से साँस लेकर नाक से साँस को छोड़ें। ऐसा करने पर जब आप मुँह से साँस लेंगे तब जीभ के माध्यम से ठण्डी हवा अन्दर जाएगी। शीतली प्राणायाम को अधिकतर गर्मियों में किया जाता है। सर्दियों के मौसम में शीतली प्राणायाम करने से सर्दी – ज़ुकाम होने की सम्भावना अधिक होती है। चिलचिलाती गर्मी से बचने और शरीर को ठण्डा रखने के लिए शीतली प्राणायाम को किया जाता है। इसके अलावा शीतली प्राणायाम के द्वारा भूख, प्यास को Control करने में मदद मिलती है। गर्मी में शरीर को ठण्डा रखने वाले योगासन में शीतली प्राणायाम एक विशेष स्थान रखता है।
4. बद्ध कोणासन (Bound Angle Pose) बद्ध कोणासन को करने के लिए अपने दोनों पैरों को सीधा करके बैठें। फिर घुटनों को मोड़कर दोनों पैरों के तलवों को एक – दूसरे से मिलाएँ। जब तक घुटने नीचे ज़मीन को न छू लें तब तक उन्हें दबाएँ। ऐसा करते हुए दोनों पैरों को अपने हाथों से पकड़ कर रखें। बद्ध कोणासन को करने से एक तो शरीर को ठण्डक महसूस होती है और दूसरा इसको करने से थकान से निजात मिलने के साथ ही तनाव की समस्या का खतरा भी टल जाता है। इसी कारण बद्ध कोणासन को गर्मी में शरीर को ठण्डा रखने वाले योगासन की सूची में शामिल किया गया है।
5. चंद्रभेदी प्राणायाम (Left Nostril Breathing) चंद्रभेदी प्राणायाम करने से पहले आप पद्मासन मुद्रा में बैठें। अब एक गहरी साँस लेते हुए आप अपनी Capacity के अनुसार साँस को कुछ Seconds तक रोकें। फिर अपनी बाईं नाक को बन्द कर लें और दाईं नाक से साँस को धीरे – धीरे छोड़ें।अब अपनी दाईं नाक से ही एक गहरी साँस भर लें। फिर दाईं नाक को बन्द करके बाईं नाक से साँस को छोड़ें। चंद्रभेदी प्राणायाम को लगभग 10 से 20 बार करें। दमा, Low Blood Pressure, खाँसी या किसी अन्य श्वसन विकार (Respiratory Disorder) की स्थिति में चंद्रभेदी प्राणायाम न करें।सर्दियों के मौसम में या किसी ठण्डे दिन में ज़्यादा चंद्रभेदी प्राणायाम नहीं करना चाहिए।चंद्रभेदी प्राणायाम करने से ठीक पहले तथा चंद्रभेदी प्राणायाम करने के बाद खाना नहीं खाना चाहिए। ।
निष्कर्ष: गर्मी से ख़ुद को बचाने के लिए दवाईयाँ वगैरह खाने से अच्छा है कि प्राकृतिक तरीकों से अपने आप को गर्मी से बचाया जाए और गर्मी में शरीर को ठण्डा रखने वाले योगासन करके प्राकृतिक तरीकों से गर्मी से स्वयं को बचाना काफ़ी आसान तो है ही और साथ में दवाईयों पर होने वाले खर्चे से बचा जा सकता है। आशा करते हैं कि अब आप गर्मी में शरीर को ठण्डा रखने वाले योगासन के बारे में जानकार बढ़ने वाली गर्मी की चिंता से मुक्त हो जाएँगे तथा अपना ध्यान गर्मी की चिन्ता से हटाकर अपने किसी मनपसन्द काम को करेंगे। Visit - https://knowitoday.com/2023/05/06/yoga-asanas-to-keep-the-body-cool-in-summer/