1 / 8

हिमाचल न्यूज़ | National News Headlines | latest News in Hindi

Get the latest News in Hindi (u0939u093fu092eu093eu091au0932 u0928u094du092fu0942u091cu093c), Himachal local news, National News Headlines, Himachal headlines in Hindi at Himachal Abhi Abhi.<br>

Himachal1
Download Presentation

हिमाचल न्यूज़ | National News Headlines | latest News in Hindi

An Image/Link below is provided (as is) to download presentation Download Policy: Content on the Website is provided to you AS IS for your information and personal use and may not be sold / licensed / shared on other websites without getting consent from its author. Content is provided to you AS IS for your information and personal use only. Download presentation by click this link. While downloading, if for some reason you are not able to download a presentation, the publisher may have deleted the file from their server. During download, if you can't get a presentation, the file might be deleted by the publisher.

E N D

Presentation Transcript


  1. हिमाचल न्यूज़ | National News Headlines | latest News in Hindi Get the latest News in Hindi (हिमाचल न्यूज़), Himachal local news, National News Headlines, Himachal headlines in Hindi at Himachal AbhiAbhi

  2. हिमाचल में भरे जाएंगे चालकों के 50 पद हिमाचल प्रदेश में चालकों के पदों के लिए रिक्तियां निकली हैं। अगर आप भी चालक बनने के योग्यता रखते हैं तो ये खबर आप के काम की हो सकती है। दरअसल राज्य बिजली बोर्ड में चालकों के 50 पद भरे जाने हैं। हालांकि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 25 नवंबर तक onlineportal.hpsebl.in पर आवेदन कर सकते हैं। सभी पद दैनिक वेतनमान के आधार पर भरे जाने हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक

  3. नोटबंदी के साए में भारतीय अर्थव्यवस्था नोटबंदी से ठीक चार दिन पहले यह 17.5 ट्रिलियन रुपए था, जोकि 8 अक्टूबर, 2021 को यह 57 फीसदी के जबरदस्त उछाल के साथ 28 ट्रिलियन रुपए पर पहुंच चुका है। इसका मतलब यह की भारत के जीडीपी में नकद अनुपात बढ़कर 14.5 फीसदी हो गया है। जो आजादी के बाद अभी तक सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही भारत बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में नकद जीडीपी अनुपात वाले देशों की रैंकिंग में शामिल हो चुका है। याद कीजिए, नोटबंदी समय के दावे तो मोदी सरकार (Modi Government) और उनके समर्थक यह कहते नहीं थकते थे कि इससे नकद का प्रचलन बाजार में खत्म हो जाएगा और डिजिटल पेमेंट को इससे बढ़ावा मिलेगा। लेकिन उनका यह कथन उतना ही सत्य था जिनका कि महाभारत में युधिस्ठिर का यह कहना,'अश्वथामा हतो हता नर कुंजरो वा...'। भारत में नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को तो बढ़ावा मिला, लेकिन नकद प्रचलन में कमी नहीं आई। नई दिल्ली।भारतीय अर्थव्यवस्था(Indian Economy) को झकझोर देने वाला दिन था 8 नवंबर 2016। पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 500 और 1000 के पुराने नोट के प्रचलन पर रोक लगा थी। जिस पर कहा गया था कि भारत में कालाधन पर यह मास्टर स्ट्रोक है। इससे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। कालाधन खत्म होगा। औपचारिक अर्थव्यवस्था में लोग शामिल होंगे। नकद का प्रचलन घटेगा।

  4. हिमाचल में गुजरात के पर्यटकों से भरी बस हुई हादसे का शिकार कांगड़ा जिला के बैजनाथ में पर्यटकों की एक बस हादसे का शिकार हो गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई केवल दो लोगों को चोट आई है। ।गुजरात के पर्यटकों से भर यह बस खाई की ओर लुढ़की लेकिन साथ ही पेड़ से अटक गई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जैसे ही बस खाई की ओर लुढ़कने लगी अंदर चीखोपुकार मच गई। लेकिन यह बस पेड़ से अटक गई। बताया जा रहा है कि बस में गुजरात के 56 पर्यटक सवार थे और ये लोग मनाली से धर्मशाला की ओर आ रहे थे। आज सुबह करीब पौने चार बजे बस बैजनाथ में अवाही नाग मंदिर के पास पहुंची तो चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और बस सीधे खाई में लुढ़क गई। गनीमत यह रही कि थोड़ी दूर यह बस पेड़ से अटक गई। बस के सड़क से बाहर होते ही लोगों ने चिल्‍लाना शुरू कर दिया। इसी बीच आवाजें सुन कर स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड और बैजनाथ पुलिस को सूचित किया।

  5. IRCTC ने शुरू किया रामायण टूअर, जाने कैसे होगी टिकट बुक इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) (IRCTC) ने रामायण से जुड़े स्थानों के लिए एक स्पेशल टूर प्लान बनाया है। इस यात्रा का टूर 12 दिसंबर को शुरू होगा। टूर में यात्रियों को कई धार्मिक स्थलों पर लेकर जाएगा, जिसमें रामेश्वरम, अयोध्या और नेपाल आदि शामिल हैं। ट्रेन के इस खास टूर पैकेज में करीब 16 दिन में यात्रियों को अलग-अलग स्थान पर ले जाया जाएगा और श्रीराम से जुड़े स्थानों के दर्शन करवाए जाएंगे। इसके लिए सीमित सीट हैं और जो यात्री पहले बुकिंग करेंगे उन्हें ही यात्रा की टिकट मिल पाएगी। इस टूर पैकेज के जरिए यात्री दिल्ली से अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वरम तक की यात्रा करेंगे। इस यात्रा में फर्स्ट एसी की टिकट बुक करने पर 112955 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि दो लोगों की टिकट बुक करने पर 102095 रुपये और तीन लोगों की बुकिंग पर 102095 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर सेकेंड एसी से ट्रैवल करते हैं तो एक व्यक्ति की बुकिंग पर प्रति यात्री 93810 रुपये, दो और तीन टिकट की बुकिंग पर 82950 रुपये खर्च करने होंगे.

  6. मुंबई। सपनों की चकाचौंध से भरे बंबई यानी आज के मुंबई पर अंडरवर्ल्ड का साया हमेशा से रहा है। कई बार सियासतदानों और अंडरवर्ल्ड के रिश्तों की बात भी खुलकर सामने आई है। इंदिरा गांधी, बाला साहेब ठाकरे और शरद पवार पर अंडर वर्ल्ड से रिश्ते होने की बात दबी जुबान में कई बार सामने आ चुकी है। आज हम आपको अंडर वर्ल्ड और पॉलिटिक्स का कनेक्शन समझाते हैं। सियासतदानों और अंडरवर्ल्ड अंडर वर्ल्ड से रिश्ते दरअसल, मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान के गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी अफसर समीर वाणखेड़े पर गंभीर आरोप लगाने शुरु किए। देखते ही देखते यह मामला सियासी रंग पकड़ना शुरू हो गया। उसके बाद आरोप प्रत्यारोप के दौर में सियासत से अंडरवर्ल्ड के रिश्ते होने की बात भी सामने आने लगी। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम व मौजूदा नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़णवीस पर नवाब मलिक ने गंभीर आरोप लगाए। नवाब मलिक ने बीते रोज ट्वीट कर कहा कि उनकी नींद ख़राब हो गई है। अब चैन खोने का वक़्त आ गया है। देवेंद्र फड़णवीस पर एक फर्ज़ी करेंसी रैकेट पर पर्दा डालने और रियाज़ भट्ट जैसे लोगों की सरपरस्ती करने का आरोप लगाया, जिसके संदिग्ध तौर पर अंडरवर्ल्ड से रिश्ते हैं। बता दें कि मलिक के आरोप लगाने से एक दिन पहले एक्स सीएम ने कहा कि नवाब परिवार ने सस्ते दाम पर जमीन की खरीदी है। फड़णवीस ने नबाव मलिक के अंडर वर्ल्ड से रिश्ते होने की बात भी कही थी

  7. सोशल मीडिया पर बंदर का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बंदर ने दारू पीने के बाद जिस तरह के रिएक्शन दिए हैं, उसे देखकर लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं। इस वीडियो में एक बंदर गटागट दारू पीए जा रहा है। दो बंदर साथ में बैठे हैं, वहीं एक बंदर के हाथ में दारू की बोतल है और वह बड़े मजे से उसे पिए जा रहा है। दारू पीने के बाद बंदर एक्सप्रेशन भी देता है। फेसबुक पर इस वीडियो को 'राजू विजय' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। बंदर का एक मजेदार वीडियो

  8. CONTACT आपके संदेश विज्ञापन को सही समय पर दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हिमाचल अभी अभी बेहतरीन प्लेटफार्म प्रदान करता है।पूछताछ के लिए संपर्क करें +919857110813 himachalabhiabhi.com himachal.abhiabhi@gmail.com Website Phone Email

More Related