60 likes | 66 Views
A Leading News Paper, Himachal Abhi Abhi offers latest news headlines, Today Himachal News, Live News updates of important events, Breaking News, live news...
E N D
Himachal AbhiAbhi नयी सोच नयी खोज
हिमाचल में चारों सीटों में कांग्रेस जीत की ओर, बीजेपी की उम्मीदों पर पानी मंडी. हिमाचल प्रदेश की मंडी लोक सभा सीट कांग्रेस पार्टी ने जीत ली है. यहां से भाजपा को बड़ा झटका लगा है. मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह तीसरी बार यहां से सांसद चुनी गई हैं. इससे पहले, वह 2013 के उपचुनाव में यहां से जीती थी. उन्होंने यहां से जीत की हैट्रिक लगा दी है और वह 13 हजार मतों से जीती हैं. शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal By elections) के शिमला जिले के जुब्बल कोटखाई उपचुनाव (Jubbal Kotkhai Elections Results) में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. यहां से भाजपा प्रत्याशी नीलम सरैइक को करारी हार नसीब हुई है. वह इस सीट से अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई हैं. उन्हें तीन हजार से भी कम वोट मिले हैं. वहीं, आजाद प्रत्याशी चेतन बरागटा (Chetan bragta) ने यहां दमखम दिखाया है और वह दूसरे नंबर पर रहे हैं और करीब 25 हजार वोट उन्हें मिले हैं. पहले नंबर पर कांग्रेस के रोहित ठाकुर (Rohit Thakur) रहे हैं और उन्हें तीस हजार के करीब वोट मिले हैं. बता दें कि यहां पर कुल 56 हजार के करीब पोलिंग हुई थी.
धनतेरस पर कब है पूजा का शुभ मुहूर्त इस साल धनतेरस का त्योहार 2 नवंबर यानी मंगलवार के दिन मनाया जाएगा। धनतेरस पर खरीदारी का मुहूर्त सुबह नौ बजे से दोपहर 1:30 बजे तक, इसके बाद शाम 7:30 बजे से रात 9:30 बजे तक तथा रात में 10:30 बजे से 1:30 बजे तक का है। धनतेरस पर पूजा का मुहूर्त दोपहर 1:26 बजे से 2:57 बजे तक का है। धनतेरस के दिन पूजा के लिए सबसे उपयुक्त समय प्रदोष काल के दौरान होता है जब स्थिर लग्न प्रचलित होती है। माना जाता है कि अगर स्थिर लग्न के दौरान धनतेरस पूजा की जाये तो लक्ष्मीजी घर में ठहर जाती हैं।
इस बार दिवाली पर दें ये गिफ्ट दिवाली का पर्व दरवाजे पर दस्तक दे चुका है। आज धनतेरस भी है। हमारे समाज में सदियों से दिवाली के अवसर पर उपहार देने का चलन रहा है। पहले मिठाई और घर के बने पकवान देकर दिवाली की बधाई देते थे लेकिन पिछले कुछ समय से इस परंपरा में कुछ बदलाव आया है। अब लोग ये देख समझ कर गिफ्ट देते हैं कि सामने वाले के पसंद भी आए और वो उसका उपयोग भी कर सके। अपने को गिफ्ट देने के लिए सबसे अहम है आप का बजट। उपहार ऐसे दें कि आप की जेब पर असर ना पड़े। हम आप की परेशानी थोड़ी कम करते हैं और कुछ अनूठे आइडियाज़ बताते , जो आपको पसंद आएंगे और आप के बजट में भी होंगे। कोरोना के इस दौर में इलेक्ट्रॉनिक गैज़ेट्स की मांग हर तरफ है, ख़ासतौर से स्मार्ट फ़ोन, लैपटॉप और फ़िनेटस बैंड का। हालांकि, इनकी क़ीमत ज़्यादा होती है, पर अगर आप अपने किसी क़रीबी को दिवाली पर सरप्राइज़ गिफ़्ट देना चाहते हैं तो ये ऑप्शन आपके काम आएंगे। साथ में चॉकलेट भी रख सकते हैं। कोरोना काल में मास्क आपके लाइफ़स्टाइल का ज़रूरी हिस्सा बन गया है।
तंगी से जूझ रहे जल शक्ति विभाग आउटसोर्स कर्मी हमीरपुर। जल शक्ति विभाग नादौन व धनेटा में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को 6 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण इन कर्मचारियों के लिए अपने परिवार का पालन पोषण कर पाना सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। महीनों से वेतन की अदायगी न होने पर आउटसोर्स कर्मचारियों ने 6 महीनों से वेतन की अदायगी नहीं की जाने के लिए उपायुक्त हमीरपुर को शिकायत पत्र सौंपा। आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि ठेकेदार के माध्यम से इन्हें 10 महीने कार्य करने के उपरांत पांच से छह महीने का वेतन दिया जाता है। इन्हें मात्र 6000 मासिक वेतन पर रखा गया है जो कि इन्हें समय पर नहीं मिल रहा। इनका कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम दरों के हिसाब से इन्हें वेतन नहीं दिया जाता। हालांकि सरकार द्वारा जारी की गई पॉलिसी / गाईडलाईन्स को सम्बन्धित ठेकेदारों और बैंक खातों के माध्यम से न्यूगतम दरों के हिसाब से वेतन अदायगी करने को नजरअन्दाज किया जा रहा है और ईपीएफ, ईएसआई फण्ड का खाता तक नहीं खोला जा रहा है। इसके साथ ही वेतन अदायगी की मांग करने पर काम से निकालने की धमकी दी जा रही है।
Thank You आपके संदेश विज्ञापन को सही समय पर दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हिमाचल अभी अभी बेहतरीन प्लेटफार्म प्रदान करता है।पूछताछ के लिए संपर्क करें +919857110813 himachal.abhiabhi@gmail.com