80 likes | 101 Views
Himachal Abhi Abhi: We brings the Latest News Headlines & Live Updates from India on Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business ...<br>
E N D
Latest News Headlines & Live Updates from India Latest Himachal News in Hindi - Himachal AbhiAbhi - नयी सोच नयी खोज
धर्मशाला पहुंचे सीएम जयराम धर्मशाला। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आंतकी धमकी को लेकर अलर्ट रहना जरूरी है। हालांकि इसमें कोई चिंता की बात नहीं है। इससे पहले भी इस तरह की धमकियां मिल चुकी है। यह बात सीएम जयराम ठाकुर मंगलवार को धर्मशाला पहुंचने पर कही। धर्मशाला में पुलिस ग्राउंड में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश व जिला कांगड़ा में कई महत्वपूर्ण मंदिर व शक्तिपीठ हैं। पुलिस विभाग को इस बारे में कार्य करने को कहा गया है। वहीं, उन्होंने कहा कि 3-4 दिन एक साथ कोविड मामलों में इजाफा हुआ था, लेकिन अब कुछ कमी आई है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोविड संक्रमित मरीजों का डेथ रेट बढ़ना भी चिंताजनक है। ज्यादा मौतें जो कि होम आइसोलेशन में हुई हैं, ऐसे में होम आइसोलेशन की व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है।
110 दिनों से धरने पर बैठे करुणामूलक संघ ने निकाली रैली शिमला। हिमाचल प्रदेश का राजधानी शिमला में पिछले 110 दिनों से करूणामूलक संघ धरने पर बैठा है। आज अपनी मांगों को लेकर संघ के कार्यकर्तााओं ने शेर-ए-पंजाब से लेकर सीटीओ तक रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। संघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अभी भी सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा। इस बात का ट्रेलर सरकार हाल ही में हुए उपचुनावों में देख चुकी है।
केरल में वैक्सीनेटेड लोग भी हो रहे कोरोना के शिकार त्रिवेंद्रम। देश में भले ही 287 दिन बाद कोरोना (Corona) के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हों, लेकिन चिंता की लकीरें अभी तक मिटी नहीं है। इसकी वजहें एक बार फिर दक्षिणी राज्य से सामने आ रही है। करेल में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके यानी वैक्सीनेटेड लोग भी कोरोना के चपेट में आ रहे हैं। केरल में प्रतिदिन दर्ज किए जा रहे केस में करीब 40 फीसदी ऐसे मामले हैं, जिन्हें कोरोना की दोनों डोज लगाई जा चुकी थी। उसके बाद भी लोग कोरोना के शिकार हो रहे हैं। हालांकि, देश भर के साथ साथ केरल में भी कोरोना की रफ्तार धीमी जरूर हुई है। लेकिन अभी भी पूरे देश में सबसे ज्यादा केस केरल में ही आ रहे हैं। केरल में पिछले एक हफ्ते से रोजाना औसतन 6,600 नए केस सामने आ रहे हैं। चिंता की बात ये है कि कुल केस में करीब 40% मामले ब्रेकथ्रू इंफेक्शन के है। जबकि राज्य की 95% आबादी को वैक्सीन का सिंगल डोज और 60% को दोनों डोज लग चुके हैं। जानकारों ने सरकार को दी चेतावनी कोरोना से निपटने के लिए केरल सरकार द्वारा बनाए गए एक्सपर्ट ग्रुप के डॉक्टर अनीश टीएस ने भी केरल सरकार को चेताया है। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि महामारी विज्ञान की दृष्टि से केरल और यूरोप में कई समानताएं हैं। वहां अगर केस बढ़ रहे हैं, तो आशंका है कि केरल में भी केस बढ़ सकते हैं।
भारत को ग्लासगो में स्पेशल ट्रीटमेंट मिलने पर बिदक गया पाकिस्तान का दोस्त नई दिल्ली।भारत (India) के कॉप26 में मिले स्पेशल ट्रीटमेंट देखकर पाकिस्तान का दोस्त तुर्की बिदक गया। तुर्की ने विरोध जाताते हुए कहा कि ब्रिटेन ने इस सम्मेलन में भारत को अधिक तवज्जो दी है। अब विस्तार से बताते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा। दरअसल, धरती को बचाने के लिए कॉप 26 का आयोजन स्कॉटलैंड की राजधानी ग्लासगो शहर में हुआ था। इस वैश्विक कार्यक्रम की मेजबानी के लिए यूके के पास पर्याप्त साधन नहीं थे। इसके चलते सम्मेलन में शामिल होने वाले देशों के प्रतिनिधिमंडलों से यूके ने होटल शेयर करने का आग्रह किया था। इसके अलावा कई देशों के प्रमुखों को सम्मेलन स्थल तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी। मगर अमेरिका (America) और भारत (India) को ब्रिटेन ने स्पेशल ट्रीटमेंट दिया। इस आयोजन में मेजबान यूके, भारत और अमेरिका अपवाद साबित हुए।
दिल्ली में वायु प्रदूषण से बेहाल लोग कर रहे वादियों का रूख शिमला।दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई जिलों में प्रदूषण का स्तर चरम पर है। लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाने की नौबत आ गई है। दिल्ली में तो हाल और भी बुरा है। हालात इतने खराब हैं कि स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद कर दिए गए हैं। लेकिन उत्तर भारत में हिमाचल की हवा सबसे साफ है। यहां का एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत बेहतर है। शिमला की हवा सबसे साफ है। हिमाचल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, राजधानी शिमला में एक्यूआई का स्तर 40, मनाली में 82, धर्मशाला में 43, सुंदरनगर में 50, ऊना 57, डमडाल 53, परवाणु 45, पांवटा साहिब 86, काला अंब 57, बद्दी 109 और नालागढ़ में प्रदूषण का स्तर 80 है। सबसे अहम बात है कि हिमाचल के बद्दी, डमटाल, कालाअंब, नालागढ़, परवाणु जैसे शहर औद्योगिक शहर हैं और यहां बड़े पैमाने पर फैक्ट्रियां हैं, लेकिन यहां पर एक्यूआई का स्तर संतोषजनक है। हिमाचल में एक्यूआई लेवल 50 से 100 के बीच में है, जिसे की संतोषजनक माना जाता है। हिमाचल में राजधानी शिमला की आबोहवा सबसे साफ है। हालांकि, किन्नौर जैसे इलाकों में हवा और बेहतर है, लेकिन वहां पर पैमाना नहीं है। इसलिए टूरिस्ट शिमला का रुख कर रहे हैं। शिमला के होटलों में टूरिस्ट की ओक्यूपैंसी 50 से 70 प्रतिशत के बीच है। वीकएंड में तो कई बड़े होटल सोल्ड आउट चल रहे हैं।
Contact Us हिमाचल अभी-अभी (श्री बालाजी मीडिया इनोवेशन्स प्राइवेट लिमिटेड) बालाजी विहार, गांव- उज्जैन, कांगड़ा हिमाचल प्रदेश 176001 Email Id:himachal.abhiabhi@gmail.com +91-9857110813, +91-9816164054 himachalabhiabhi.com