70 likes | 80 Views
Get the latest news and breaking news from India and Himachal local news, Himachal breaking news. u092au0922u093cu0947u0902 u0926u0947u0936 u0914u0930 u0926u0941u0928u093fu092fu093e u0915u0940 u0924u093eu091cu093e u0916u093cu092cu0930u0947u0902...
E N D
Himachal AbhiAbhi - Himachal Breaking News, India News, Breaking News from India GetthelatestnewsandbreakingnewsfromIndiaandHimachallocalnews, Himachalbreakingnews. पढ़ेंदेशऔरदुनियाकीताजाख़बरें...
67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: कंगना को मिला मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड नई दिल्ली। हिमाचल की बेटी कंगना रनौत को एक बार फिर नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है। कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है।वहीं, धनुष और मनोज बाजपेयी को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर अवार्ड दिया गया है। जबकि, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है। इसके अलावा, अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड बी प्राक को मिला। वहीं, थलाइवा यानी सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया है। रजनीकांत ने इसकी जानकारी बीते बीते दिन ट्विटर पर शेयर की।
खतरे की घंटी नई दिल्ली। भारत अभी कोरोना की दूसरी लहर से ऊभर ही रहा है कि खतरे की घंटी बज चुकी है। ब्रिटेन समेत आधे यूरोप में तबाही मचाने वाला कोरोना का नया वैरिएंट ने देश में दस्तक दे दी है। इस वैरिएंट को Delta Plus- AY.4.2 का नाम दिया गया है। बताया जाता है कि यह वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट के तुलना में ज्यादा खतरनाक और संक्रामक है। वहीं, नए वैरिएंट से खतरे को लेकर भी अभी तक पूरी तरह से रिसर्च समाने नहीं आई है। इसके साथ ही अभी इस बारे में अभी बहुत ही कम सबूत मिले हैं कि संक्रमण से होने वाली बीमारी और मौतें भी इस नए म्यूटेशन से जुड़ी हुई हैं। INSACOG के एक वैज्ञानिक ने बताया कि जल्द ही इस वैरिएंट के मामलों की घोषणा की जाएगी। ब्रिटेन में तबाही मचाने वाले कोरोना का नया वैरिएंट भारत में मिला
विक्रमादित्य ने जताई आशंका चुनाव जीतने के लिए अब शराब और पैसा बांटेगी बीजेपी मंडी। शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने आशंका जताई है कि भाजपा चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में चुनाव जीतने के लिए शराब और पैसे बांटेगी। यह आशंका उन्होंने आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जताई। उन्होंने कहा कि बीजेपी धनबल के दम पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस जनबल के दम पर। मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता प्रबुद्ध है और किसी के प्रलोभन या झांसे में नहीं आएगी। कांग्रेस भी बीजेपी की इस हरकत पर पैनी नजर रखेगी। बीजेपी के पास इन चुनावों में कोई मुद्दा नहीं है। कोरोना के कारण जिन लोगों पर संकट आया है सरकार उनकी कोई मदद नहीं सकी है।
मनाली- केलांग मार्ग हुआअवरुद्ध हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अपने तेवर दिखाए हैं और पहाड़ पूरी तरह से बर्फ से सराबोर हो गए हैं। निचले इलाकों में भी जमकर बारिश हुई है। मौसम में आए इस बदलाव के चलते पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। हालांकि आज मौसम खुला है लेकिन आसमान में कहीं- कहीं हल्के बादल है। उधर मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के मुलिंग पुल के पास चट्टानें गिरने से ये मार्ग अवरुद्ध हो गया है। भारी हिमपात होने के कारण लेह मार्ग दारचा से आगे बंद हो गया है। देर रात मुलिंग के पास भारी भरकम चट्टानें गिरने से मनाली केलंग के बीच भी वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। हालांकि यह घटना रात के समय हुई है, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन बर्फबारी के बाद लाहुल घाटी में हिमस्खलन के साथ साथ भूस्खलन की आशंका बढ़ गई है।
Contact आपके संदेश विज्ञापन को सही समय पर दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हिमाचल अभी अभी बेहतरीन प्लेटफार्म प्रदान करता है। himachalabhiabhi.com +919857110813 himachal.abhiabhi@gmail.com