1 / 5

क्या हर महिला की हाइमन परत अलग होती है? | Women hymen

Hymen rupture & virginity facts

zealthy
Download Presentation

क्या हर महिला की हाइमन परत अलग होती है? | Women hymen

An Image/Link below is provided (as is) to download presentation Download Policy: Content on the Website is provided to you AS IS for your information and personal use and may not be sold / licensed / shared on other websites without getting consent from its author. Content is provided to you AS IS for your information and personal use only. Download presentation by click this link. While downloading, if for some reason you are not able to download a presentation, the publisher may have deleted the file from their server. During download, if you can't get a presentation, the file might be deleted by the publisher.

E N D

Presentation Transcript


  1. क्या हर महहला का हाइमन अलग-अलग हिखता है? Does every woman has a unique hymen ? प्राचीन काल से हीयुवहतयों का कौमायय (Virginity)न केवल उनके ललए बलकक समाज के ललए भी महत्वपूर्ण माना जाता रहा है। लेलकन अधूरी जानकारी के आधार पर कुछ लोग युवलतयों के कौमायण को योलन की लिकली या हाइमन से जोड़ कर देखते हैं।

  2. इसके अलावा अलधकतर युवा हाइमन की संरचना के संबंध में भी यहीभ्रम पालते हैं, लक हर युवती की योलन की लिकली एक जैसी होती है। जबलक वास्तलवकता इससे लभन्न होती है। योहन की हिल्ली के संबंध में अन्य जानकारीके ललए इस लेख को देखें। 1.योहन की हिल्ली क्या होती है? What is hymen ? मलहला के जननांग में अलग-अलग प्रकार के छोटे-छोटे अंगों का समूहहोता है। इसी समूह में एक छोटा सा लटशू या उत्तक के रूप में जो अंग होता है उसे योलन की लिकली या हाइमन (Hymen) कहते हैं। सामान्य रूप से शरीर के इस भाग का न तो कोई लवशेष महत्व होता है और न ही कोई कायण होता है। यह केवल योलन मुख (Vulva) को आंलशक या पूरी तरह से ढकने वाली एक पतलीलिकली होती है। लिकली का यह आवरर् मलहला द्वारा कभी भी भारी व्यायाम करने या लिर प्रथम बार संभोग करने पर हाइमन िट जाता है। योहन की हिल्ली टूटने से ििय या रक््रावका बहुत हककासा असर देखने को लमल सकता है। लेलकन यह हर मलहला के साथ हो यह भी जरूरी नहीं होता है।

  3. 2.क्या हर महहला में अनोखा हाइमन परत होता है? Does every women has a unique hymen layer ? हाइमन परत या योलन की लिकली शरीर का एक लहस्सा है और शेष शरीर की भांलत इसकी बनावट भी प्रत्येक मलहला के शरीर में अलग-अलग प्रकार की होती है। यह बनावट कुछ मलहलाओं के शरीर में आधे चंद्रमा के आकार की या लिर गुलाब की पलत्तयों के आकार की हो सकती है। इसी प्रकार इस परत का मुख भी प्रत्येक मलहला में लभन्न होता है। कुछ मलहलाओं के जन्म के समय या तो हाइमन परत होती ही नहीं है या लिर बहुत छोटे आकार में होती है। कुछ ऐसे मामले भी देखे गए हैं लक कुछमहहलाओं की योहनपूरीतरह से इस लिकली से ढकी होती है लजसे बाद में सजणरी के द्वारा हटाया जाता है।

  4. 3.क्या हाइमन का टूटना कौमायय खोने के बराबर होता है? Does breakage of hymen is equal to losing virginity ? लवश्व के कुछ लहस्सों में लड़लकयों की योलन की लिकली के हटने को ही उनके कौमायण भंग(virginity breakage) का रूप मान ललया जाता है। जबलक यह धारर्ा लक एक बार योलन की लिकली या हाइमन परत का हट जाने का अथण,महहला का कौमायय भंगहो जाना है, जो लबककुल सही नहीं है। हर युवती की हाइमन की बनावट और उसके आकार के लभन्न होने के साथ ही, इसके हट जाने और रक्त्स्तत्राव के कारर् और मात्रा भी लभन्न हो सकती है। हस्तमैथुन, घुड़सवारी, तैराकी और भारी व्यायाम ऐसे कारर् हैं जब मलहला की हाइमन िट सकती है। इसके अलावा हाइमन के िटने पर होने वाला ददण और राव भी प्रत्येक मलहला की लस्थलत में लभन्न होता है। इसललए इसे प्राकृलतक घटना को कौमायण से जोड़ना सही नहीं है।

  5. 4.हनष्कर्य Conclusion योलन की लिकली एक परत के रूप में मलहला के योलनद्वार को आंलशक या पूरी तरह से ढकी हुई एक पतली परत होती है। यह परत मलहला के शरीर में लभन्न होती है और जीवन में लकसी भी ऐसे कायण को करते समय हट सकती है लजसमें उसके जननांगों पर ज़ोर लगता हो। केवलपहली बार शारीररक संबंध बनाने पर ही हाइमन हिल्ली फटतीहै, यह मान्यता पौरालर्क है लजसका आज कोई अथण नहीं है।

More Related